‘मिशन पूर्वांचल’ पर पहुंचे मोदी, विपक्ष को बताया ‘नामपंथी, वामपंथी, दाम-दमनपंथी’

लोकसभा चुनाव में अब बीजेपी ने पूर्वांचल की जनता को साधना शुरू कर दिया है. तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार सेको उत्तरप्रदेश के भदोही में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर इसकी शुरुआत कर दी है.

pm modi railly today in uttar pradesh bhadohi
pm modi railly today in uttar pradesh bhadohi

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश में आजादी के बाद चार तरह के राजनीतिक कल्चर (संस्कृति) चले हैं. पहला- ‘नामपंथी’ जो सिर्फ अपने वंशवादी नेता का नाम जपे, दूसरा- ‘वामपंथी’ जो विदेशी विचारधारा को भारत पर थोपने की कोशिश करे, तीसरा- ‘दाम-दमनपंथी’ जो धन और बाहुबल की ताकत पर सत्ता पर कब्जा करे.

इन तीनों से देश में खतरा बढ़ा तभी चौथा पार्ट हम लाये हैं- विकासपंथी. जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ देश के लोगों का विकास ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है, जिसके लिए दल से भी बड़ा देश है.

हमारे देश में हमला कश्मीर में हो मगर दुख भदोही को होता है, हमला कश्मीर में हो लेकिन दिल कन्याकुमारी का रोता है. लेकिन जब उसके जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक होता है तो आपको गर्व होता है. लेकिन इन महामिलावटी दलों का क्या करूं जो भारत की ताकत को मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं. कांग्रेस हर चीज को चुनावी चश्मे से देखती है इसीलिए देश की ये हालत हैं.

आपके इस चौकीदार ने सबके गलत धंधे बंद कर दिए है. आज देश में स्वच्छ भारत की चर्चा हो रही है, गरीब के लिए शौचालय बने, गरीब को घर मिला उसकी चर्चा हो रही है, गरीब के घर गैस पहुंची और उनको धुएं से छुट्टी मिली उसकी चर्चा हो रही है. ये बदलाव है. विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जब इन्हें देश की सेवा करने का मौका मिलता है तो ये एनआरएचएम जैसे घोटाले करते हैं. लेकिन हम आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं देते हैं. ये लोग सत्ता में रह कर जाति देखकर जनता को बिजली देते हैं. मगर हमें सत्ता मिलती है तो हम सबको बिजली देते हैं.

इसके साथ ही भदोही सीट के बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद्र बिंद के समर्थन में उन्होंने वोट करने की अपील भी की. उनके साथ मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, फूलपुर की बीजेपी प्रत्याशी केशरी देवी पटेल भी मौजूद थीं.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..