PM मोदी ने की ‘सदस्यता अभियान’ की शुरुआत, ज़ारी किया ‘नंबर’, कहा- साथ आएं-देश बनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत लाल बहादुर शास्त्री के दोनों बेटों अनिल शास्त्री और सुनील शास्त्री ने किया. वहां से सबसे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण किया.

PM Modi in Varanasi launch bjp membership campaign
PM Modi in Varanasi launch bjp membership campaign

पीएम मोदी इसके बाद वाराणसी के हरहुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे हैं. यहाँ पर आनंद कानन की नवग्रह वाटिका में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की. उन्होंने विधि विधान के साथ पौधरोपण किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय और भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे.

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. इसके लिए एक नंबर 8980808080 भी जारी किया गया है. साथ ही कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनने के लिए इस नंबर पर मिस कॉल करें. साथ आएं, देश बनाएं. इस दौरान पीएम मोदी ने पांच समाजसेवियों को सदस्य बनाया.

PM Modi in Varanasi launch bjp membership campaign
PM Modi in Varanasi

सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि काशी की पावन धरती से मैं देशभर के भाजपा के हर समर्पित कार्यकर्ता का अभिवादन करता हूं. आज मुझे काशी से भाजपा के सदस्यता अभियान को शुरू करने का अवसर मिला है. हमारे प्रेरणापुंज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर इस कार्यक्रम की शुरुआत होना सोने पर सुहागा है.

हमारी सरकार का कल बजट जारी किया गया है. बजट के बाद सभी को हमारी मंशा स्पष्ट हो गई होगी. हमारा देश तो पहले भी चला और आगे भी बढा, लेकिन अब न्यू इंडिया दौडऩे को बेताब है. इसी को लेकर हमारी आगे की तैयारी है. पांच ट्रिलियन इकॉनमी को देश कैसे पा सकता है इसकी दिशा हमने दिखाई है.

अर्थव्यवस्था बड़ी होगी तो समृद्धि भी बड़ी होगी. अच्छी आय से जीवन में बदलाव आएगा. हमारा लक्ष्य 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का है. आगे बढ़ना ही न्यू इंडिया का लक्ष्य है. आज जितने भी विकसित देश हैं, उनमें ज्यादातर के इतिहास को देखें, तो एक समय में वहां भी प्रति व्यक्ति आय बहुत ज्यादा नहीं होती थी. लेकिन इन देशों के इतिहास में एक दौर ऐसा आया, जब कुछ ही समय में प्रति व्यक्ति आय ने जबरदस्त छलांग लगाई. यही वो समय था, जब वो देश विकासशील से विकसित यानी Developing से Developed Nation की श्रेणी में आ गए.