वाराणसी से PM मोदी ने किया नामांकन, बोले- लोकतंत्र उत्सव है. ज्यादा से ज्यादा मतदान करें

लोकसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे.

pm modi file nomination in varanasi
pm modi file nomination in varanasi

वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी ने दूसरी बार पर्चा भरा है. मोदी सुबह लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर कलेक्ट्रेट भवन में पहुंचे और अपना नामांकन पत्र पेश किया. इस दौरान एनडीए के सात सहयोगी दलों के प्रमुख नेता भी मौजूद रहे. मोदी ने अन्नपूर्णा शुक्ला और प्रकाश सिंह बादल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. नामांकन से पहले मोदी ने शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अपना दल सोनेलाल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल से मुलाकात की.

पीएम मोदी ने प्राचीन काल भैरव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. नामांकन करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं काशी के कोतवाल से अनुमति लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने आया हूं. अब ऐसा माहौल बन चुका है कि मोदी तो जीत गए और वोट नहीं करोगे तो भी चलेगा. मैं गुजारिश करता हूं कि कृपा कर के ऐसे लोगों की बातों में ना आए. मतदान करना आपका अधिकार है, लोकतंत्र एक उत्सव है. ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए ताकि देश मजबूत हो सके.

नामांकन दाखिल कर पीएम नरेंद्र मोदी लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट रवाना हो गए. बतादें कल 25 अप्रैल को पीएम मोदी में ऐतिहासिक रोड शो किया था.

अपने संसदीय क्षेत्र में दूसरी पारी खेलने के लिए रोड शो लेकर पहुंचे मोदी के स्वागत में करीब लाखों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से दशाश्वमेध घाट तक करीब पांच किमी लंबे रोड शो के दौरान वहां की सड़कों पर पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का ताँता लग गया था.

सात किलोमीटर लंबी उनकी यात्रा ढाई घंटे में दशाश्वमेध घाट तक पहुंची तो काशी अभिभूत थी. मोदी पर फिदा थी. मोदी ने भी काशी का दिल जीत लिया. पूरे काशी को मोदी ने भगवामय कर दिया. 2014 की तरह इस बार भी मोदी माँ गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंचे तो अतीत के साथ भविष्य के ख्वाब आंखों में तैरने लगे. गंगा घाट पहुँचते ही पुजारी ने उन्हें तिलक लगाया. हर तरफ बस मोदी, मोदी, मोदी के नारे गूंज रहे थे.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..