सपा vs भाजपा पिक्चर वार, उमेश पाल कांड के मास्टरमाइंड की फोटो से मचा बवाल
एक तरह प्रदेश की कानून व्यवस्था के हाल बेहाल हैं … हर दुसरे दिन किसी बड़ी अपराधिक घटना की खबर आ जाती है …वहीँ दूसरी तरह समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच पिक्चर वार चल रहा है …….एक दुसरे के साथ ब्लेम गेम शुरू हो गया है …..दरअसल यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी कुछ तस्वीरे सामने आई है….जिसके बाद जहाँ भाजपा,… सपा से इस केस का कनेक्शन निकलने की कोशिश कर रही थी …तो वही अब सपा ने भाजपा ही कनेक्शन निकाल दिया !
असल में .. इस मामले में पकड़े गए मास्टरमाइंड सदाकत खान की एक फोटो समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) के साथ हाथ मिलाते वायरल हो रही हैं….इस फोटो के सामने आने के बाद अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) भजपा के निशाने पर आ रहे हैं ….क्युकी सदन में बहस के दौरान उन्होंने इस केस को लेकर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे !
अखिलेश ( Akhilesh Yadav ) के साथ सदाकत की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ” बोया अपने बीज बबूल का तो आम कहा से होए, अगर अपने आम का बीज बोया होता तो आज आम ही आम होते”
अब ये तस्वीर देखिये …..इन दोनों तस्वीरों में दिख रहा शख्स सदाकत ही है ..और उसके साथ बीजेपी विधायक नीलम कावारिया के पति उदयभान कावारिया हैं ! …..इस फोटो को सपा के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया है ” सदाकत वर्तमान में BJP का सदस्य था जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही….BJPकी पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो BJP के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती हैं….इससे पहले भी एक BJPनेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है”
इसके साथ ही सपा ने भाजपा को ही इस हत्या का ज़िम्मेदार बताया है…अगले ट्वीट में न्यूज़ पेपर की कुछ cuttings के साथ सपा ने लिखा ” ये हत्या भाजपा ने करवाई है
2024 के चुनाव में प्रयागराज और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक तनाव फैले और भाजपा इसका चुनावी लाभ ले इसीलिए इस घटना को भाजपा ने बकायदा सत्ता का उपयोग करके अंजाम दिलवाया है….भाजपा इस तरह की साजिशें चुनाव के पूर्व करती है जो कि बेहद शर्मनाक है ! “
पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन ने एक शायरी के अंदाज़ में भजपा पर निशाना साधते हुए कहा –
फखरुल हसन का बयान
‘तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यूं लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं, तिरी रहबरी का सवाल है। सोशल नेटेवर्किंग साइट्स के दौर में आप सेल्फी और फोटो दिखाकर मुद्दों से घुमाना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट है। फिल्मी अंदाज में बम और गोलियां चलाकर हत्या की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी को फोटो पॉलिटिक्स की जगह उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर काम करना चाहिए।’
बता दे प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने शूटरों की गाड़ी चलाने वाले आरोपी ड्राइवर को कल मार गिराया. ये अतीक के बेटे का ड्राइवर बताया जा रहा है… दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग थाना धूमनगंज के पास नेहरू पार्क इलाके में हैं… जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो इन लोगों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की… इस दौरान 25 हजार रुपये का इनामी 25 साल का अरबाज गोली लगने से घायल हुआ और इसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई ….अब इस पुरे केस के मास्टरमाइंड की फोटो नेताओं के साथ सामने आने के बाद फोटो पॉलिटिक्स तेज़ हो गई है !