पठान ने दो दिन में कमाए 235 करोड़, फुस हो गया Boycott का तमाशा
बॉक्स ऑफिस पर धुअधार तूफ़ान आगया लेकर है आई शाहरुख़ खान ( Shahrukh Khan ) की फिल्म पठान ( Pathaan ) …बायकाट का राग और खूब निगेटिविटी के बावजूद पठान ने बॉक्स ऑफिस का मौसम बदल कर रख दिया !
पठान ( Pathaan ) धुआंधार ओपनिंग करने वाली इंडस्ट्री की अब तक की बड़ी रीलीज और हिट फिल्म बन गई। ओपनिंग डे पर ही 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है फिल्म ने …. .. ओपनिंग डे के मुकाबले रिलीज के दूसरे दिन फिल्म पठान का कलेक्शन और बढ़ा है … republic Day की छुट्टी का खूब फायदा मिला …, फिल्म के Hindi Version ने दुसरे दिन 70 करोड़ का collection किया है…तमिल और तेलुगु वर्जन ने 4.50 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए तक बिजनेस किया ! दो दिन में पठान की कमाई का आंकड़ा 127 करोड़ हो छु चूका है.
ओवरसीज कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने 106 करोड़ रुपए कमाए… बायकाट वाले राग के चलते अंदाज़ा लगया जा रहा था कि पठान दूसरे दिन 60-65 करोड़ तक का Collection ही करेगी…. क्युकी जगह जगह सिनेमाग्रामों में तोड़ फोड़ की जा रही थी …फिल्म को चलने से रोका जा रहा था पर इस सब का कोई असर हुआ नहीं …शाहरुख़ खान के ज़बरदस्त कमबैक को देखने फंस पुरे जोश के साथ पहुच रहे हैं… पहले दिन सिनेमा हॉल्स की बहुत सी वीडियोस सामने आई जिसमे पठान ( Pathaan ) देखने पहुचे फंस का एक्सित्मेंट साफ़ देखा जा सकता है
अब उम्मीद ये लगाईं जा रही है कि इस हफ्ते के अन्दर अन्दर देश में फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी !
ये फिल्म हर दिन एक नया इतिहास रच रही है….अब तक पठान ने World wide Box Office पर 235 करोड़ gross collection कर लिया है और ये बढ़ता ही जा रहा है …सबसे तगड़ी कमाई करने वाली फिल्म्स KGF 2 को भी पीछे छोड़ दिया है …. KGF 2 के Hindi Version ने Second day सिर्फ 47 करोड़ ही कमाए थे..लेकिन पठान ने सेंचुरी मार दी है !
Shah Rukh Khan का fandom लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है… लोगों की दीवानगी ऐसी है कि कश्मीर में भी पिछले 32 सालों का Record टूटा है… घाटी के Theators की चांदी चांदी हो रही है… 32 सालों बाद सिर्फ और सिर्फ शाहरुख़ खान की वजह से कश्मीर के Theaters के बाहर Housefull का Board लग पाया है…पूरा देश में पठान की ऐसी आंधी चल रही है जिससे बॉलीवुड को भी नई जान दे दी है …. Shah Rukh Khan ने 4 सालों बाद Silver Screen पर वापसी की है. पठान में ग्लैमर, Action, Thriller, सस्पेंस. सभी वो drama मौजूद है जिससे ऑडियंस को बांधे रक्खा जा सकता है . कुल मिलाकर कहें तो शाहरुख़ खान की बादशाहत का नगाड़ा एक बार फिर से बजा है. और बॉलीवुड को ऑक्सीजन मिला है !