Parineeti Chopra बोली मैं किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करूंगी
परिणिति चोपड़ा ( Parineeti Chopra ) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा शादी करने वाले हैं ! दोनों काई बार साथ में घूमते हुए दिखाई दे जाते हैं … दोस्तों इनके रिश्ते की खबरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं लेकिन इसी बीच परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra ) की वो बात लोग अब याद कर रहे हैं जब उन्होंने खुद कहा था कि वह कभी भी किसी राजनेता के साथ शादी नहीं करेंगी। जी हां, ये शब्द खुद परिणीती ने कहे थे !
राजनेता के साथ शादी नहीं करना चाहती परिणीती
दोस्तों ये इंटरव्यू तब का है जब परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra ) की सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म हसी तो फासी रिलीज़ होने वाली थी ! तब फिल्म की प्रमोशन के दौरान परिणीती से इंटरव्यू में रैपिड फायर सैशन के दौरान सवाल किया गया था कि क्या वह हॉलीवुड एक्टर ब्रेड पिट से शादी करना पसंद करेंगी या फिर किसी राजनेता से,… तब परिणीति चोपड़ा ने कहा था कि दिक्कत ये है कि वह नहीं चाहती कि वह किसी राजनेता के साथ शादी करें। कई बेहतर ऑप्शन भी हैं लेकिन वह किसी नेता को अपना पति नहीं बनाना चाहती ! अपने पार्टनर के बारे में परी ने कहा था कि वो चाहती हैं कि उनका पार्टनर ट्रेवल, वॉटर और ओशन को पसंद करने वाला हो, जिस आदमी को इन सब से प्यार होगा तो परिणीती को वो शख्स भी पसंद आएगा । साथ ही परिणीति ने कहा था कि उन्हें सेटल इंसान से ही शादी करनी है !
एक दुसरे के नाम पर मुस्कराते हैं परी और राघव
लेकिन अब परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra ) और राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं…आजकल प्रियंका चोपड़ा भी इंडिया आई हुई हैं तो वह भी बहन के होने वाले दूल्हे से मुलाकात कर सकती हैं, ये भी हो सकता है कि बहन की शादी के लिए ही वो खासकर इंडिया आई हों ! हालांकि अभी तक इन खबरों पर परिणीति ( Parineeti Chopra ) और राघव ने रिएक्ट नहीं किया है। राघव चड्ढा से जब परिणीति को डेट करने को लेकर सवाल किया था तो वह मुस्कुरा दिए थे। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ राजनीति से जुड़े सवालों के जवाब देना पसंद करेंगे।, वही परिणीती ( Parineeti Chopra ) भी राघव के नाम पर ब्लश कर रही थी . वहीं हाल में ही जब दोनों एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो भी दोनों पपाराजी को देख ब्लश कर रहे थे… ! इनकी ये मुस्काल बहुत कुछ बयान कर रही है !
प्यार में बदला परी का फैसला
ऐसे में उनका ये इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है , परिणीती राघव के साथ हैं, राघव एक राजनेता है, आम आदमी पार्टी से पंजाब राज्यसभा सांसद हैं ! और परिणीती अपनी बात से पलट गई हैं ! खैर ये प्यार मोहब्बत में ये सब चलता रहता है, प्यार में तो अपनी चाँद तारे तोड़ लता है ये तो फिर सिर्फ एक छोटा था इंटरव्यू था !