सामने आ गई परिनीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई की तरीक

एक वक़्त था जब परिनीती ( Parineeti chopra ) कहती थी कि वसो कभी किसी राजनेता से शादी नहीं करेंगे लेकिन किस्मत कब किसको किससे मिला दे कुछ पता नहीं ।आखिरकार परिनीती की सगाई की तरीके सामने आ गई हैं और उनकी शादी हो रही है आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से शादी और अफेयर की तमाम ख़बरों के बीच आखिरकार परिनीती चोपड़ा और राघव चड्ढा ( Raghav Chaddha ) की इंगेजमेंट की डेट भी सामने आ गई है । ये कपल आने वाले 13 तरीक यानि के 13 मई को इन दोनों की दिल्ली में सगाई होने वाली है।

दिल्ली के लिए रवाना हुआ कपल


परिनीती ( Parineeti chopra ) और राघव ( Raghav Chaddha ) को एक साथ दिल्ली के लिए रवाना होते हुए स्पॉट किया गया था. दोनों एक ही गाड़ी से एयरपोर्ट पहुंचे थे। हालाँकि अब तक इस कपल ने खुद अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिसियल बयान नहीं दिया है। लेकिन इनके करीबी सूत्र तमाम बातो का खुलासा करते रहते हैं। इन दोनों की सगाई का वेन्यू और डिटेल्स सामने आ गई है। दोस्तों परिनीती ( Parineeti chopra ) और राघव की इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए 150 लोगों को इनवाइट गया है। जिसमे सिर्फ क्लोज़ फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होने वाले हैं । हालाँकि शादी की बात करे तो इसकी ऑफिशियल तारीख अभी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कपल इस साल के एंड तक शादी के बंधन में बंध सकता है।

लम्बे समय से है अफेयर की अफवाह


इन दोनों को लम्बे समय से एक साथ देखा जा रहा था । इन दोनों के लिए एक दुसरे के रिएक्शन भी इनके अफेयर की गवाही देने के लिए काफी थे । हालही में दोनों साथ में आईपीएल देखने गए थे तब फैन्स इन्हें देख कर परिनीती भाभी जिंदा बाद के नारे लगा रहे थे । ये सुन कर परिनीती ( Parineeti chopra ) भी काफी खुश नज़र आ रही थी। उन्ही स्माइल से ही ज़ाहिर था कि अब उन्हें एक राजनेता पति मिलने से कोई एतराज़ नहीं है ।