पल्लवी- ओवैसी ने 7 प्रत्याशियों का किया ऐलान, यूपी के कई सीटों पर बदल गया समीकरण

By UltaChashmaUC | April 13, 2024

यूपी की सियासत में इंडिया गठबंधन बनाम एनडीए के साथ PDM   भी चुनावी मैदान है। PDM गठबंधन पल्लवी पटेल की अपना दल कमेरावादी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के बीच हुआ है। पिछड़ा, दलित, मुस्लिम गठबंधन जिसे (P.D.M.) कहा जा रहा है उसने शनिवार को 7 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।

रायबरेली से हाफिज मोहम्मद मोबीन को बनाया उम्मीदवार
PDM  की पहली लिस्ट में बरेली से सुभाष पटेल, हाथरस से डॉ. जयवीर सिंह धनगर, फिरोजाबाद से प्रेम दत्त बघेल को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा रायबरेली से हाफिज मोहम्मद मोबीन, फतेहपुर से राम किशन पाल, भदोही से प्रेमचंद बिंद और चंदौली से जवाहर बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं आपको बता दें, अखिलेश के साथ अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने सीटों के बंटवारे पर फंसे पेंच को लेकर अलग चुनाव लड़ने का ऐलान किया। जिसके बाद उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी के साथ गठबंधन किया और अखिलेश यादव के पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के जवाब में पीडीएम (पिछड़ा, दलित और मुस्लिम) मोर्चे का ऐलान करके यूपी की सियासत में खलबली मचा दी।

कुर्मी बहुल सीटों पर उतारे उम्मीदवार
पल्लवी पटेल ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है वो सभी कुर्मी बहुल सीट हैं। ऐसे में इन सीटों पर PDM  ने उम्मीदवार उतारकर बीजेपी और समाजवादी की राह में मुश्किल पैदा कर दी है। साथ ही आपको बता दें कि, पल्लवी पटेल राहुल गांधी का भारत जोड़ों न्याय यात्रा और प्रियंका गांधी की बनारस के रैली में शामिल हुई थीं।  लेकिन पल्लवी पटेल ने अपने रायबरेली में भी अपना उम्मीदवार उतारकर सभी को हैरान कर दिया है।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share