पाकिस्तान ने मसूद के 44 आतंकियों के बाद, सईद के 120 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

पाकिस्तान ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बाद एक और बड़ी कार्यवाही की है. गुरुवार को पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की अगुवाई वाले आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) का लाहौर स्थित मुख्यालय और इसकी कथित परमार्थ शाखा फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) के मुख्यालय को सील कर दिया है.

Pakistan Government Takes Control Jamaat-Ud-Dawa And Falah-E-Insaniat Headquarters
Pakistan Government Takes Control Jamaat-Ud-Dawa And Falah-E-Insaniat Headquarters

पाकिस्तान के अधिकारियों ने इतना ही नहीं किया उन्होंने हाफिज सईद के ठिकाने सील करने के बाद 120 से अधिक संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी पंजाब के गृह विभाग ने दी, गृह विभाग के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) के तहत सरकार ने लाहौर और मुरीदके में जेयूडी और एफआईएफ के मुख्यालयों को पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया है.

इमरान सरकार प्रतिबंधित संगठनों की मस्जिदों, मदरसों और अन्य संस्थाओं का नियंत्रण अपने हाथों में ले रही है. सरकार ने लाहौर से करीब 40 किलोमीटर दूर मुरीदके स्थित जेयूडी के मुख्यालय पर भी पूरा नियंत्रण कर लिया है. गृह विभाग के अधिकारी ने ये भी बताया की जब हम हाफिज सईद के ठिकाने को अपने कब्ज़े में लेने पहुंचे तो उसने कोई विरोध नहीं किया और अपने समर्थकों के साथ सईद ‘जौहर टाउन’ स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गया.

इससे पहले पाकिस्तान ने मंगलवार को आतंकियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई और बेटे समेत 44 आतंकियों को हिरासत में लिया था. आपको बतादें, इस समय पाकिस्तान सरकार पर वैश्विक दबाव है. अगर इमरान सरकार ने आतंकियों पर कोई एक्शन नहीं लिया तो पाकिस्तान विश्व भर में ब्लैक लिस्टेड हो सकता है. और जिसके बाद उसे विदेशों से मिलने वाला फंड बंद हो जायेगा और फिर पाकिस्तान मुश्किल में आ सकता है. इसलिए ये सब महज़ एक दिखावा है. कुछ दिन बाद पाकिस्तान खुद इन सभी आतंकियों को छोड़ देगा.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..