बौखलाया पाकिस्तान कर रहा जंग की तैयारी, बैलिस्टिक मिसाइल “गजनवी” का किया परीक्षण
पाकिस्तान भारत से इतना डर गया है की अब उसको कुछ भी सूझ नहीं रहा है. इसलिए अब वो जंग की तैयारी में लग गया है. आज बुधवार को पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का परीक्षण भी किया है.

दरअसल पाकिस्तान तो वैसे ही भारत पर हमले किया करता है मगर 5 अगस्त से मोदी सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई है तब से पाकिस्तान और आग बबूला हो गया है. कश्मीर मुद्दे को लेकर वो कई देशों के सामने गिड़गिड़ाया लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी. सभी देशों ने भारत का सपोर्ट किया है. बस यही बात पाकिस्तान को हज़म नहीं हो रही है.
अब पाकिस्तान को डर है कि कहीं भारत फिर से उसपर अटैक न कर दे. इसलिए वो अब जंग की तैयारी करने लगा है. पाकिस्तान सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ के सफल परिक्षण की जानकारी दी है. इसकी मारक क्षमता 290 किमी बताई जा रही है. गजनवी मिसाइल का परीक्षण कराची के करीब सोनमियानी उड़ान परीक्षण रेंज से अंजाम दिए जाने की खबर है.
बतादें कि पाकिस्तान के पास ऐसी मिसाइल पहले से ही है, ऐसे में मिसाइल का परीक्षण कर उसने ऐसा कर दुनिया को तनाव का संदेश दिया है. उसने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए इस परीक्षण को अंजाम दिया है. हालांकि गजनवी से कहीं अधिक बेहतर मिसाइलें भारत के पास पहले से ही मौजूद हैं. भारत के आगे पाकिस्तान कुछ भी नहीं है.
उधर पाकिस्तान ने भारत के लिए हवाई क्षेत्र भी बंद कर दिए थे. मगर आज पाकिस्तान फिर पलट गया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इस कदम के प्रत्येक पहलू पर विचार-विमर्श के बाद कदम उठाए जाएंगे.
कुरैशी ने कहा कि यह मुद्दा हाल ही में संघीय कैबिनेट की बैठक के दौरान चर्चा के लिए आया था, लेकिन इस संबंध में अंतिम निर्णय प्रधान मंत्री इमरान खान द्वारा लिया जाएगा. बतादें कि पाकिस्तान इस महीने भारत से कई रिश्ते तोड़ चुका है. पहले व्यापार ख़त्म किया, फिर समझौता एक्सप्रेस रोकी, फिर बस सेवा भी रोक दी. अब हवाई क्षेत्र की भी ख़बरें आ रही है.