पाकिस्तान के क्‍वेटा में फटा ‘IED बम’, हुआ बड़ा धमाका, 16 की मौत 4 सैनिक समेत 30 घायल

भारत पर आतंकी हमला करने वाले पाकिस्तान में आज एक बड़ा बम धमाका हुआ है. इस बम धमाके में 16 लोगों के मारे जाने की ख़बर है और पाकिस्तान सेना के चार जवान समेत 20 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं. डीआईजी अब्दुल रज्जाक चीमा ने इसकी पुष्टि की है.

pakistan blast in quetta hazarganji sabzi mandi many dead
pakistan blast in quetta hazarganji sabzi mandi many dead

पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है. धमाके में हजारा समुदाय को निशाना बनाया गया है. धमाका, पाकिस्तान की एक भीड़भाड़ वाले इलाके, क्‍वेटा के हजारगांजी सब्‍जी मंडी में हुआ है. सुबह के वक्त मंडी में काफी भीड़ होने की वजह से मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने का अनुमान है. राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. ये धमाका शुक्रवार सुबह करीब 7:35 बजे हुआ है.

हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना की निंदा की और इसकी रिपोर्ट मांगी है. वहीं बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल ने इस घटना के बाद कहा कि हमले के जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा. शांति भंग की साजिश करने वालों का जल्द पता लगाया जाएगा. कट्टरपंथी विचारधारा के लोग समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं.

पाकिस्तान पुलिस के अधिकारी अब्दुर रज्जाक चीमा ने बताया कि बम धमाका आवासीय परिसर के पास हुआ है, जहां ज्यादातर हजारा समुदाय के लोग रहते हैं. हमले का मकसद हजारा समुदाय के अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों को निशाना बनाना है. बतादें कि हजारा समुदाय मध्य अफगानिस्तान में रहता है. ये लोग शिया होते हैं और हजारगी उपभाषा बोलते हैं. यह अफगानिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा समुदाय हैं.

अफगानिस्तान में इस समुदाय की आबादी को लेकर विवाद है और इनकी आबादी 26 से 54 लाख के बीच में मानी जाती है. ये लोग कुल अफगान आबादी का करीब 18% हिस्सा हैं. मगर अफगानिस्तान में जब तालिबान का शासन था, तो शिया होने के चलते हजारा लोगों पर कई जुल्म ढाए गए थे. इसके चलते समुदाय की एक बड़ी संख्या पाकिस्तान जाने के लिए मजबूर हो गई थी. ये ज्यादातर क्वेटा में बसे हुए हैं.

तो यही माना जा रहा है कि हजारा समुदाय के लोगों को पाकिस्तान से भगाने के लिए ये बम ब्लास्ट किया गया है. धमाके की वजह से आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. धमाके में IED का इस्तेमाल किया गया है. बम को सब्जी मंडी में आलू के बोरों के बीच छिपाकर रखा गया था.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..