भारत के IPL से बौखलाया पाकिस्तान, प्रसारण पर लगा दिया प्रतिबंध, दिया बेतुका बयान-
भारत के बढ़ते कदम से पाकिस्तान इतना बौखलाया हुआ है कि भारत की किसी चीज़ को देखना भी नहीं चाहता है. इसी लिए पाकिस्तान के वज़ीरेआज़म इमरान खान ने मंगलवार को भारत में हो रहे इंडियन टी-20 लीग IPL मैचों के प्रसारण को पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया है.

IPL बैन करने के साथ ही इमरान ने आरोप लगाया है कि भारत ने पाकिस्तान में खेल को ‘नुकसान’ पहुंचाने के लिए ‘संगठित प्रयास’ किया है. इस बात की सूचना, सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी, उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में ये फैसला किया गया है. मालूम हो कि इमरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी हैं.
फवाद चौधरी ने आगे कहा कि भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. पाकिस्तान में भारत के घरेलू टूर्नामेंट का प्रचार करने की स्वीकृति देने का कोई मतलब ही नहीं है. इसलिए इसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है. इसके साथ ही पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण सुनिश्चित करेगा कि इंडियन टी-20 लीग के किसी मैच का पाकिस्तान में प्रसारण नहीं किया जाए.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार का मानना है कि खेल और संस्कृति का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों और कलाकारों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया है. बतादें फरवरी में भारत में पीएसएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता डीस्पोर्ट ने पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पुलवामा में आतंकी हमले में CRPF के 40 जवानों के शहीद होने के बाद विरोध में टूर्नामेंट की कवरेज रोक दी थी. तभी से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई आज इंडियन टी-20 के मैच में रोहित की मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी. इस बार चेन्नई का पलड़ा भारी लग रहा है और खास तौर पर धोनी शानदार फॉर्म में है. वहीं मुंबई की टीम अपने सलामी बल्लेबाजों रोहित और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक पर काफी निर्भर है, जबकि बाकी बल्लेबाजों को प्रदर्शन में सुधार करना होगा.