एक प्रज्ञा ने उड़ाई सरकार की नींद, डिजाइनर पत्रकार सुधीर चौधरी एक्सपोस

नमस्कार मैं प्रज्ञा मिश्रा..उत्तर प्रदेश की पत्रकार..आज के इस सच्चे वीडियो में मैं आपको बताऊंगी कि कैसे सच के रास्ते पर चलने वाली..एक ईमानदार पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा ( Pragya Mishra ) ने नरेंद्र मोदी जी के मंत्रालयों की नींद उड़ा दी..कैसे एक पत्रकार सुधीर चौधरी की डिजाइनर पत्रकारिता.. मेरी आवाज दबाने में एक्सपोस हो गई..सुधीर जी वीडियो आपको भी पूरा देखना है..देखिए सर आपको लोग तिहाड़ी बोलते थे..तरह तरह की बातें करते थे लेकिन पेशे में सीनियर होने के नाते मैं आपकी बड़ी इज्जत करती थी..लेकिन जब मैंने आपका ट्रोलर वाला चेहरा देखा तो मुझे यकीन हो गया कि गुरू दुनिया सही थी..चलिए इस सच्चे वीडियो की शुरूआत करते हैं..और ये वीडियो देश विदेश में बैठे मेरे हिंदुस्तानी भाई बहन लोग जरूर देखें..देखेंगे तो समझेंगे कि भारत में क्या चल रहा है..

मेरा परिचय ये है कि मैं पब्लिक रिपोर्टर हूं..हिंदुस्तान की पहली महिला रिपोर्टर जिसने हर मुद्दे पर आम लोगों के मुंह तक माईक पहुंचाया..दो दिन पहले मैं लखनऊ में शूट कर रही थी..मुद्दा था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से आम लोगों को कोई फर्क पड़ता है या नहीं

एक व्यक्ति मुझे मिला जिसने कहा कि मैं अखिलेश का भक्त हूं मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलना..मैंने उससे कहा किसी नेता के भक्त कभी मत बनो..काम को देखो..समझो फिर पसंद करो.. चमचा जब अपने स्तर से उपर उठा जाता तब भक्त ही बन जाता है खैर मेरा कहना था नेता के भक्त मत बनो..भक्त बनना है तो भगवान के बनो..फिर इसके आगे एक और व्यक्ति से बात हुई संभवत: वो बीजेपी सपोर्टर थे..इसलिए भक्त वाली बात को उन्होंने चिढ़न के हिसाब से लिया..इस वीडियो के एक हिस्से को काटकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के सूचना प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने ट्रोल करते हुए ट्विटर पर डाला.. जबकि मेरा सवाल ये था ही नही की आप प्रधान मंत्री के बारे में क्या सोचते है वो तो मुझे पता है
मेरा सवाल भारत जोड़ो यात्रा को लेकर था… क्योंकी मैने ये यात्रा कवर की है और मैं ये देखना चाहती थी राहुल गांधी की यात्रा का आम लोगों में कोई असर है भी या ये फ्लॉप शो साबित होगा ? जिसका जवाब देने के बजाए कुछ बीजेपी सपोर्टर मुझे घेर कर मुझ पर विजई प्राप्त करने की प्लानिंग कर रहें थे। प्रधानमंत्री से मेरी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है… और क्यों होगी वो PM मतलब प्रधान मंत्री मै PM मतलब प्रज्ञा मिश्रा उनके पास पूरे देश की बड़ी जिम्मेदारी है मैं तो छोटे से शहर लखनऊ की रहने वाली हूं

समझ रहे हैं आप..सूचना प्रसारण मंत्रालय.. यानी मेरे सच से दिल्ली तक ही दीवारे हिल रहीं है । दोस्तों आपके प्यार की वजह से यूपी की सड़कों पर घूमने वाली एक पत्रकार के सच से सूचना प्रसारण मंत्रालय घबराता है..सच में ताकत बहुत होती है दोसतों…वैसे तो ये मेरे लिए गर्व की बात है..कि इतने बड़े बड़े लोग..इतने पावरफुल लोग मुझे फॉलो करते हैं..लेकिन ये दुख की बात भी है कि भारत देश का सूचना प्रसारण मंत्रालय देश में झूठ फैलाने की दुकान बन गया है..इसमें झूठ क्या है डिटेल में आगे बताती हूं..

अब एक दूसरे आदमी देश के नंबर वन चैनल के एंकर सुधीर चौधरी की भी इसमें एंट्री हुई..कैसे वो भी आज आपको जानना बहुत जरूरी है..क्योंकि देश की मेन स्ट्रीम मीडिया के पत्रकार सुधीर चौधरी जो हर खबर ब्लैक एंड व्हाइट दिखाने का दावा करते हैं..उनका ज्ञान कितना सतही है..वो बिना सोचे समझे..बिना तथ्य जांचे आपको खबरें आलू प्याज के भाव परोसते हैं..वो भी मैं आज आपको बताऊंगी..जो झूठा वीडियो मोदी जी के मंत्रालय के सूचना सलाहकार फैला रहे हैं..वो सुधीर चौधरी को बहुत पसंद आता है..और वो उसे लाइक करते हैं..मैं सुधीर चौधरी को पसंद करती थी..उनका स्टाइल मुझे प्रभावित करता था..लेकिन जब से सुधीर चौधरी को मैंने झूठ को लाइक करते देखा है तब से वो मुजे बीजेपी आईटीसेल के दिहाड़ी मजदूर से ज्यादा कुछ नहीं लगता..पत्रकार की शक्ल में ऐसे बीजेपी के मजदूर दीमक की तरह सरकार की तराजू का बट्टा बनकर देश को खोखला कर रहे हैं..सुधीर चौधरी को ये झूठा वीडियो पसंद है..इस हिसाब से अब मुझे लगता है कि सुधीर चौधरी भी सच को दबाने वाली एक नफरती गैंग का हिस्सा हैं..सुधीर चौधरी जी मेरा ये वीडियो आप भी देखिएगा..और सोचइएगा कि आपकी उम्र भले ही बढ़ गई है.. मुझसे चौगुनी हो…लेकिन समझ अब तक विकसित नहीं हो पाई है..आप मुझसे ज्यादा अनुभवी हैं लेकिन सच्ची पत्रकारिता कैसे करते हैं..इसके लिए आपको मुझसे क्लास लेने की जरूत है..मैं अब तक आपकी बहुत इज्जत करती थी..मैं लाइव इंडिया के जमाने से आपको पसंद करती थी लेकिन अब जब लड़ाई सच और झूठ की है तो मेरी नजर में आप ट्रोलर से ज्यादा कुछ नहीं हैं..आपके चैनल में मेरी उम्र की इंटर्न होंगी लेकिन आप मुझे ट्रोल कर रहे हैं..ये बताता है कि मैं सही रास्ते पर हूं..और सच की मशाल लेकर झूठ के रास्ते में चट्टान की तरह खड़ी हूं..

देखिए दोस्तों एक बात मैं बिल्कुल क्लियर कर देना चाहती हूं..मैं प्रज्ञा मिश्रा सरकार की कमियां बताती हूं..फिर कमियों को दूर कराने की कोशिश भी कराती हूं..यूपी की बीजेपी सरकार कैसी भी हो लेकिन लोगों के लिए मैं मदद मांगती हूं..तो मदद मिलती है..इसके लिए तो मैं यूपी सरकार की तारीफ करूंगी.. कई बार करती भी हूं।

दोस्तों एक बात और है कि देश की गोदी मीडिया में किसी एंकर ने टीवी पर क्या बोला..किस एंकर ने कितने नफरती शो बनाए..किसने अपने प्रोग्राम का नाम क्या रखा..मैं उस पर टीका टिप्पणी नहीं करती..मैं सरकार से सवाल करती हूं..ना कि गोदी मीडिया से..मैने पत्रकारिता गोदी मीडिया पर वीडियो बनाने के लिए नहीं की थी..दूसरी बात ये कि मैं गोदी मीडिया का वर्क कल्चर बड़े अच्छे से जानती हूं..वहां वही चलता है जो सरकार की गोद में बैठा मालिक चाहता है..पत्रकारों के हाथ में सिर्फ टारगेट पूरा करने की जिम्मेदारी है परफॉर्म करने की जिम्मेदारी है..इससे पत्रकारों के घर चलते हैं…गोदी मीडिया मेरे लिए वो है जिसका मालिक सरकार की गोद में है..भारत की गोदी मीडिया में मेरे सोर्स इतने हैं कि किस चैनल की मीटिंग में क्या बात हुई..क्या लाइन तय हुई..इस पर मैं रोज प्रोग्राम बना सकती हूं..लेकिन गोदी मीडिया में काम करने वाले एंकरों को ट्रोल करना मेरा काम नहीं है..मैंने भी एक समय में टीवी मीडिया में ही काम किया है..टीवी मीडिया से इस्तीफा देते वक्त मैं भी टीवी मीडिया के लोगों को गरिया सकती थी..लेकिन जिस डाल से बंदर गुलाटी मारना सीखता है उसे गाली नहीं देता..मेन स्ट्रीम मीडिया जिसे गोदी मीडिया कहते हैं..वहां से दोस्तों का स्वभाव मैं करीब से जानती हूं..क्योंकि वहां मेरे जानने वाले बहुत बड़े बड़े एंकर हैं..जिनसे मेरे घरेलू संबध हैं..बहुत से एंकर जो वो टीवी पर जैसे हैं..असल में वो वैसे नहीं हैं..गोदी मीडिया में तमाम ऐसे पत्रकार हैं..जिनको मैं ट्विटर पर फॉलो करती हूं..और जिनसे मैं काम सीखती भी हूं..तो मैं किसी संस्थान में काम करने वाले साथियों को गरियाऊं इसके लिए मेरा जमीर मुझे इजाजत नहीं देता..लेकिन सुधीर चौधरी ने ट्विटर पर दिखा दिया..कि वो कितने बड़े पत्रकार हैं..उनकी अपनी विचारधारा ट्रोलरों से कितनी मैच खाती है..

एक और बात है..मैं सरकार से सवाल करती हूं..विपक्ष की आवाज को बुलंद करती हूं..क्योंकि पत्रकारिता के आदर्श माखनलाल चतुर्वेदी ने यही सिखाया है..सत्ता से सवाल कीजिए..सत्ता के भोंपू मत बनिए..बहुत लोग ये सोचते हैं कि मैं सरकार से सवाल करती हूं..तो मेरी कोई दुश्मनी होगी..नहीं मेरी कोई दुश्मनी नहीं है..ये स्वभाविक है जो सत्ता में होगा उससे सवाल होंगे..सवाल विपक्ष से तो होंगे नहीं..असल बात ये है कि सुधीर चौधरी नंबर वन चैनल के एंकर होकर उनको मेरे झूठे वीडियो लाइक करने पड़ रहे हैं..भारत के सूचना प्रसारण मंत्रालय को मेरे झूठे..एडिटेड वीडियो फैलाने पड़ रहे हैं…करोड़ो रूपए से खड़ा किया गया आईटी सेल मुझे ट्रोल कर रहा है..ये सब मुमकिन किया है आपके प्यार ने आपके सपोर्ट ने..आपने मुझे सत्ता पोषित सुधीर चौधरी जैसे लोगों के बराबर सच की मशाल लेकर खड़ा कर दिया है..इतने बड़े बड़े लोगों को मेरे खिलाफ साजिशें रचनी पड़ रही हैं..थैंक्यू मेरे दोस्तों..लोग मुझसे कहते हैं प्रज्ञा सरकार से उलझना खेल नहीं है..तो मैं उनसे कहती हूं..मैं सरकार से लड़कर सड़क का ठेका नहीं मांग रही हूं..सरकार तक सच पहुंचा रही हूं..लोगों को सही के लिए समझा रही हूं..भक्त नेता के मत बनो भक्ती भगवान की करो…नेता से सवाल करो. इसमें क्या गलत है ?

दोस्तों मुझ पर आपने जो भरोसा किया है वो कभी ना टूटे इसलिए ना तो मैंने सरकारी घर लिया..ना तो मैंने सरकारी गनर लिया..ना तो मैंने सरकारी एड लिया..मैं सरकार से सिर्फ एक चीज मांगती हूं और वो है दूसरों के लिए मदद..100 प्रतिशत ईमानदार हूं..देश के लिए वफादार हूं..इसीलिए भारत सरकार तक के लिए बहुत छोटी होते हुए भी मैं बहुत बड़ी पत्रकार हूं..दोस्तों ये सब आप लोगों के प्यार और मोहब्त के बिना मुमकिन नहीं था..मैं ईमानदारी से अपना काम कर रही हूं..आप ईमानदारी से प्रज्ञा मिश्रा का और साथ दीजिए चैनल को सब्सक्राइब कीजिए..फेसबुक पेज फॉलो कीजिए..और ट्विटर पर @pragyalive नाम से खोजकर मेरे साथ जुड़ सकते हैं..जब तक जीवन है तब तक सच के लिए लड़ती रहूंगी..राम राम दुआ सलाम जय हिंद..