आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के बेटे ‘हमजा’ की तलाश शुरू, 7 करोड़ रुपये का रखा इनाम
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ जंग छेड़ दी है. और आतंकियों को फंडिंग करने वाले संगठनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. और कश्मीर के जमात ए इस्लामी संगठन को बैन भी कर दिया है.

भारत के बाद अब अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अमेरिका ने आतंकी संगठन अल-कायदा के सरगना रह चुके ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन का पता बताने वाले के लिए पुरस्कार के रूप में बड़ी धनराशि की घोषणा की है. अमेरिका ने ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति हमजा का पता बताएगा उसे अमेरिका 7 करोड़ रुपये का इनाम देगा.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि हमजा अपने पिता ओसामा की मौत का बदला लेने के लिए उस पर आतंकी हमले की साजिश रच रहा है. और वो कभी भी अमेरिका पर हमला कर सकता है. जिस कारण इतने बड़े पुरस्कार की घोषणा की गई है. हमजा अमेरिका के साथ ही उसके सहयोगी देशों पर हमला करने की साजिश रच रहा है. और उसने इसकी धमकी भी दी है. अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी नाथन सेल्स का कहना है कि अल-कायदा का इतने दिनों से शांत रहना उसका आत्मसमर्पण नहीं है बल्कि रणनीतिक चुप्पी है. कोई गलती न करें, उस आतंकी संगठन के पास हमला करने की क्षमता के साथ ही इरादा भी है.
मालूम हो की आतंकी संगठन अल-कायदा का सरगना ओसामा बिन लादेन अमेरिका समते कई देशों में आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है. सभी देश इससे दहशत में थे. जिसपर बड़ी कार्यवाही करते हुए ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी नेवी सील ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में एक हवाई हमला करके मार गिराया था. ओसामा के मरने के बाद अब उसका बेटा हमजा बिन लादेन ही संगठन को चला रहा है. और वो अपने पिता का बदला लेने की तैयारी कर रहा है.
सबसे बड़ी बात ये है की ओसामा के बेटे हमजा ने अभी कुछ ही दिनों पहले शादी की है. और उसकी शादी भी सबसे बड़े आतंकवादी और 9/11 आतंकी हमले में विमान हाईजैक करने वाले मोहम्मद अट्टा की बेटी से हुई है. इसकी पुष्टि भी लादेन के परिवार ने ही की है. रिपोर्ट के मुताबिक, हमजा की शादी जिस लड़की से हुई है वो मिस्त्र की नागरिक है.