ऑन ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस लूडो खेलते पकड़ी गई .तो पत्रकार को खुलेआम दी धमकी .? (On duty traffic police caught playing ludo then openly threatened journalist )

बरेली जहां उत्तर प्रदेश सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा रही है वहीं बरेली में जगह-जगह लगे यातायात केंद्रों पर जमकर धन की वसूली हो रही है यही नहीं एक टेंपो चालक की सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल हो रही है वह कहता है कि हम ₹300 ट्राफिक पुलिस को महीना देते हैं
जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है अधिकारियों को अवगत कराई गई है जिसको लेकर एसपी सिटी ने जांच के आदेश कर दीये है आनन-फानन में यातायात चौकियों को बंद करा दिया है तथा एसपी सिटी राम मोहन सिंह ने फ़ोन पर बताया वीडियो वायरल वाले सिपाही पर जांच चल रही है बरेली जिले में कई चौराहे पर जाम की समस्या बनी रहती है (On duty traffic police caught playing ludo then openly threatened journalist )
जब इसकी तहकीकात करने भारत एक सोच के रिपोर्टर ने देखा तो यातायात के पुलिसकर्मी लूडो खेलते हुए नजर आए ट्रैफिक पुलिस का नया कारनामा मीडिया के कैमरे में हुआ कैद हो गया हैं
ऑन ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस का सिपाही अपनी ड्यूटी भूल कर फ़ोन पर गेम खेलने में मस्त तो पत्रकार ने विडियो बना लिया और विडियो को वायरल कर दिया तो वीडियो बनाने बाले पत्रकार को ट्रैफिक सिपाही छत्रपाल फ़ोन करके धमकी दे रहा है (On duty traffic police caught playing ludo then openly threatened journalist )
ये कोई पहला मामला नही है बरेली जनपद की ट्रैफिक पुलिस पहले के ही विवादों से सुर्खियों में छाई हुई रहती हैं एसपी राममोहन ने पहले भी लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे मगर पुलिस की जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई है
ट्रैफिक पुलिस सिपाही सी पी सिंह उर्फ छत्रपाल ने पत्रकार को दी देखने की धमकी इससे साफ प्रतीत होता है कि ट्रैफिक पुलिस को अधिकारियों का कोई भी डर नहीं है (On duty traffic police caught playing ludo then openly threatened journalist )