बड़ी ख़बर: BJP से अलग हुए ‘ओम प्रकाश राजभर’, अकेले ’25 सीट’ पर लड़ेंगे चुनाव-

लोकसभा चुनाव के चलते बीजेपी के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. योगी आदित्यनाथ के मंत्री सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज बड़ा फैसला लिया है.

om prakash rajbhar separates from BJP
om prakash rajbhar separates from BJP

पहले चरण का मतदान हो चुका है. और आज सोमवार को ओमप्रकाश राजभर ने बलिया में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के बाद अकेले ही 25 सीट पर चुनाव लडऩे का फैसला कर लिया है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होने का फैसला करने वाले ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी सचिव को अपना इस्तीफा भी भेज दिया है.

ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा से ही गठबंधन धर्म निभाने का प्रयास किया. सहयोगी दल होने के नाते हमने पूर्वांचल की केवल एक सीट से चुनाव लडऩे का प्रस्ताव रखा लेकिन हमारे प्रस्ताव को दरकिनार करते हुए भाजपा नेतृत्व ढुलमुल की नीति अपनाती रही.

उन्होंने आगे कहा कि शनिवार रात मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने आवास पर बुलाया और उनसे केवल घोसी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सिंबल पर चुनाव लडऩे का प्रस्ताव रखा. मगर मैंने साफ़ इंकार कर दिया है. मैंने मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया कि हम किसी भी सूरत में बीजेपी के सिंबल से चुनाव नहीं लड़े सकते हैं. बार-बार मुख्यमंत्री से आग्रह करने के बाद भी मेरी भावनाओं को नहीं समझा और बाध्य होकर उसी रात तीन बजे भोर में मुख्यमंत्री आवास जाकर उनके निजी सचिव को अपना इस्तिफा सौंप दिया है.

राजभर ने कहा, कार्यकर्ता और जनभावनाओं को देखते हुए अब मैंने अकेले ही लोकसभा के छठवीं और सातवें चरण के चुनाव में पूर्वांचल से कुल 25 प्रत्याशियों को उतारने का मन बना लिया है. अब जो भी बाधाएं आएंगी उसका डटकर मुकाबला करने को तैयार हैं.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..