शिवपाल को बंगला मिलने के बाद उनके खास दोस्त ने ये क्या कह दिया.. 

राजनीति में कोई स्थाई दोस्त नहीं होता. शिवपाल यादव से कुछ दिन पहले मिलने वाले. उनके साथ फोटो खिंचाने वाले ओम प्रकाश राजभर ने शिवपाल यादव को बीजेपी का ऐजेंट बताया है. ओम प्रकाश राजभर बीजेपी सरकार में मंत्री हैं. और भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं. और पूर्वांचल में पिछड़ों और दलितों की राजनीति करते हैं.
shivpal with rajbhar
shivpal with rajbhar फोटो क्रेडिट- twitter

‘शिवपाल बीजेपी के ‘एजेंट’ बन गए हैं’

योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बलिया के बांसडीह में शिवपुर गांव में अति दलित तथा अति पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद थे. राजभर ने कहा कि शिवपाल यादव को बीजेपी ने मायावती का पुराना घर आवंटित किया है. साफ है शिवपाल यादव बीजेपी के ‘एजेंट’ बनकर काम कर रहे हैं.

बीजेपी सरकार में बागी मंत्री हैं ओम प्रकाश राजभर

राजभर ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं चाहिये चाहे तो उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया जाए. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के 6 माहीने पहले पिछड़े वर्ग के लिये आरक्षण में कोटे का भरोसा दिलाया था. अब अगला चुनाव आने वाला है. अगर बीजेपी ने 27 अक्टूबर तक इस पर फैसला नहीं लिया तो मैं लखनऊ में रैली करके बीजेपी बीजपी के साथ गठबंधन के भविष्य पर आखिरी फैसला लूंगा.

विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं राजभर

ओम प्रकाश राजभर बीजेपी के साथ यूपी में गठबंधन में हैं. लेकिन बीजेपी ओम प्रकाश राजभर की नहीं सुनती और ओम प्रकाश राजभर बीजेपी की नहीं सुनते वो हमेशा बीजेपी के खिलाफ ही बयानबाजी करते  हैं. कुछ दिन पहले राजभर ने कहा था कि योगी सरकार जाति देखकर मुआवजा देती है. पंडित को 25 लाख, ठाकुर को 20 लाख, पिछड़े को 15 लाख और दलित को 5 लाख, इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने शराब पर बयान देते हुए कहा था कि यादव और राजपूत ही सबसे ज्यादा शराब पीते हैं.
ओम प्रकाश राजभर- फोटो क्रेडिट-twitter
ओम प्रकाश राजभर- फोटो क्रेडिट-twitter