ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के साथ गठबंधन पर अखिलेश बोले, प्रदेश की खुशहाली और बदलाव के लिए साथ आएं हैं..

यूपी के मऊ जिले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Om Prakash Rajbhar) और समाजवादी पार्टी के गठबंधन होने के बाद अब अखिलेश यादव अपने संसदीय क्षेत्र आजमदढ़ पहुंच गए हैं..आजमगढ़ पहुंच कर वहां पर अखिलेश मीडिया से बात करते हुए कहते हैं…
कि ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने भाजपा के लिए सत्ता का दरवाजा खोला था..और ओम प्रकाश राजभर ने अब वही दरवाजा बंद कर दिया है..और ऐसे समय में 2022 में आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा..समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच जो गठबंधन हुआ है, ये उत्तर प्रदेश की खुशहाली और बदलाव के लिए है..
पुलिस लाइन हैलीपैड पर उतरने के समय मीडिया के समाने आते हुए अखिलेश यादव कहते हैं कि मऊ में सुभासपा की महापंचायत में जो भीड़ इक्कट्ठा थी, उस भीड़ ने इस बात का अहसास करवा दिया है कि बीजेपी सरकार से जनता कितनी परेशान है..इसलिए समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Om Prakash Rajbhar) के बीच जो गठबंधन हुआ है वो देश को बचाने के लिए ही किया गया है..
मऊ के महापंचायत कार्यक्रम में जो लोगों की भीड़ उमड़ी थी और उस भीड़ में जो उत्साह और जोश दिखा रहा था..उससे ये लग रहा है कि आने वाले समय में ये बहुत ही अच्छा परिणाम देगा..हमारा ये गठबंधन (Om Prakash Rajbhar) आम जनता की खुशी और बदलाव के लिए हुआ है..ये तो तय है कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव का नतीजा जरुर देखने वाला ही होगा..अखिलेश यादव ने श्रीदुर्गा इंटर कॅालेज सेहदा में है वहां पर उन्होंने यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और लैपटॅाप भी दिया..