विधाननसभा में अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ एक दूसरे से मिले और हाथ मिलाया.और फिर क्या हुआ..! (Yogi Adityanath Akhilesh met, smiled,)

उत्तर प्रदेश 2022 चुनाव मे नेताओ ने क्या कुछ विपाक्षी पर्टीयो को नही कहां और वही अगर हम बात योगी आदित्यनाथ जी की और अखिलेश यादव जी की करे. (Yogi Adityanath Akhilesh met, smiled,)
तो इन दोनो नेताओ ने एक दूसरे पर तरह तरह के कंटाक्ष किए . मगर दोस्तो ये राजनीति की लड़ाई हैं राजनीति में जब तक चुनाव होते हैं तब तक ही सिर्फ बातो के तीर छोड़े जाते हैं चुनाव खत्म .लड़ाई खत्म . दोस्तो आप सोच रहे होगो कि मैं आज आपको ये सब क्यो बता रही हुं दोस्तो इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण हैं और अब नेता विधानसभा में एक-दूसरे से मुस्कुराते हुए मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं (Yogi Adityanath Akhilesh met, smiled,)
दोस्तो बिना समय गवाए अब सबसे पहले आप ये विडियो देख लीजिए फिर मैं आपको आगे की पूरी बात बताती हुँ .(Yogi Adityanath Akhilesh met, smiled,)
दोस्तो आज यानाी 28 मार्च 2022 को विधानसभा में लोकतंत्र की खूबसूरती का एक अलग ही नजारा देखने को मिला जी हा . .(Yogi Adityanath Akhilesh met, smiled,)
दोस्तो देखा आपने जब योगी आदित्यनाथ जी विधायक पद की शपथ लेने के लिए विधानसभा में आगे बढ़े तो अखिलेश यादव अपनी सीट से उठकर योगी आदित्यनाथ जी का अभिवादन करने के लिए उठे,और जब विधानसभा में अखिलेश यादव जी और योगी आदित्यनाथ जी एक दूसरे से मिले तो दोनों नेताओं ने यानी की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी और वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने एक दूसरे से विधानसभा में हाथ मिलाया और मुस्कुराए भी .(Yogi Adityanath Akhilesh met, smiled,)
,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अखिलेश यादव के कंधे पर हाथ रखकर उनकी पीठ भी थपथपाई। और इतना ही नहीं दोस्तो, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अखिलेश यादव कुछ कहते हुए भी दिखाई दिया जिसपर योगी आदित्यनाथ जी हंसने लगे ।एक बार आप फिर से देख लीजिए.. .(Yogi Adityanath Akhilesh met, smiled,)
दोस्तो इसे देखकर आप ये तो अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारे देश कि लोकतंत्र की खुबसुरती एकता में हैं चाहे कुछ भी हुआ हो चुनाव के समय .चाहे कितने भी इलजामो का समुन्दर क्यो ना उमड़ा हो.मगर आज विधानसभा में दोनो नेताओ ने एक दूसरे से इस तरह से मिल कर लोकतंत्र की खूबसूरती को बड़ा दिया है.!