अब पैन कार्ड में हुई गलतियों को आप घर बैठे खुद सही कर सकते हैं, ये है आसान तरीक़ा-
आपके दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड में आपका नाम या पते में जरा सी भी गलती हो जाये तो आपका कोई भी काम कभी भी फंस सकता है. और उस गलती को सही कराने के लिए कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटना पड़ता है.

मगर अब पैन कार्ड में हुई गलतियों को आप खुद और घर में रहकर ही सुधार सकते हैं. पैन कार्ड आयकर विभाग के साथ-साथ आपके लिए भी काफी अहम दस्तावेज है. और ये आपके पहचान पत्र के साथ-साथ अधिकांश वित्तीय कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है. पैन कार्ड में हुई गलतियों को सुधारने का सबसे आसान और सही तरीक़ा है.
सबसे पहले आप एनएसडीएल की आनलाइन सर्विस वेबसाइट पर जाईये. इसके बाद एप्लिकेशन टाइप बॉक्स में Changes or corrections in existing PAN Data/ Reprint of PAN card के आप्शन पर क्लिक करें. फिर बॉक्स में पूछी गई सभी जानकारी को भरें और सब्मिट कर दें. आपके लिए एक टोकन नंबर जनरेट होगा. टोकन नंबर जनरेट होने के बाद आधार नंबर, पिता का नाम जैसी सभी जानकारी को भरें.
यहां ध्यान रहे कि अगर आपके पास एक से ज्यादा पैन कार्ड हैं तो वापस कर दें. सिर्फ एक ही अपने पास रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि एक से ज्यादा पैन कार्ड रखना गैर कानूनी है. सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जिसमें आपके उम्र का प्रमाण, पते का प्रमाण, पहचान प्रमाण आदि चीजें मांगी जायेंगी. उन सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें. इसके बाद डिक्लेरेशन भरें, फिर अपनी फोटो और साइन अपलोड करें. फार्म में पूछी गई सभी चीजों को भरने के बाद फॉर्म को एक बार दोबारा चेक कर लें कि आपकी ओर से भरी गई सभी जानकारी सही है.
अब फॉर्म पूरा कम्पलीट होने के बाद आती है पेमेंट करने की बारी-
अगर आपका पता भारत का है तो आपको 100 रुपये की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. लेकिन जिनका पता भारत से बाहर का है उनके लिए 1020 रुपये की फीस लगेगी. फॉर्म भरने के बाद पेमेंट करने के लिए आपको कई सारे आप्शन मिलेंगे- जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और डिमांग ड्राफ्ट. पेमेंट का प्रोसेस पूरी तरह सफल होने के बाद आपके स्क्रीन पर एक्नॉलेजमेंट आएगा. जिसे आप डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.