‘यूपी में का बा’ गाने वाली नेहा सिंह को नोटिस, नेहा बोली – “जवाब ज़रूर दूंगी”
‘यूपी में का बा’ गाना गा कर सरकार से सीधा सवाल करने वाली भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर (Neha singh Rathore ) के घर पुलिस पहुच गाई है……उनके गाने यूपी में का बा सीजन 2 से समाज में तनाव फैला है,… ऐसा पुलिस नोटिस में लिखा है !
दरअसल नेहा (Neha singh Rathore ) के जिस गाने पर बवाल हो रहा है वो उन्होंने कानपुर अग्निकांड के मुद्दे पर लिखा था ….इसमें नेहा कहती है – ‘बाबा के दरबार में घर बार ढह रहे हैं, मां-बेटी को आग में झोंका जा रहा है…..बुलडोजर से दीक्षित परिवार को रौंदा जा रहा है. …अगर आग लगेगी तो हिन्दू और मुसलमान सब ही जलेंगे…बाबा ये न सोचे कि सिर्फ अब्दुल का यानि किसी मुसलमान का ही घर जाएगा !” इस गाने को नेहा ने अपने youtube और ट्विटर पेज से अपलोड किया था ….जिसके बाद 21 फरवरी की रात को उत्तर प्रदेश पुलिस ने नेहा को एक नोटिस दिया….नोटिस में लिखा था कि अगर नेहा का जवाब ठीक ठाक नहीं हुआ तो IPC और CrPC की धाराओं के तहत उनपर केस दर्ज किया जाएगा..
नेहा ने अपने ट्विटर हैंडल और यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें पुलिस उन्हें ये नोटिस दे रही है. इसमें नेहा पुलिस से पूछती है .. ”कौन इतना परेशान करवा रहा है आपको?” इसपर पुलिस वाले कहते हैं, “आप परेशान कर रही हैं. हम कहां परेशान कर रहे हैं?”
…हलाकि ..इस मामले को पर नेहा का कहना है – “मैंने लोक गायिका के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई है. पहली बार नहीं है कि मैंने ‘यूपी में का बा’ करके सवाल पूछा है. मेरे उन सवालों का जवाब आजतक नहीं मिला. उन्हें मिर्ची लग गई. मेरे पति को फोन करके झूठ बोला गया. (पुलिस ने) छात्र बनकर फोन किया. करीब 6 से 7 पुलिस वाले मेरे घर आए थे. शादी को आठ महीने हुए हैं… मेरे ससुर जी परेशान हो गए हैं.”
नेहा का कहना कि इस नोटिस में सवाल बड़े ही त्ट्रिकी तरीके से पूछे गए हैं …पर वो इसका जवाब ज़रूर देंगी और आगे भी ऐसे ही गाने गाती रहेंगी …..हालाँकि बीजेपी राज में विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल ज़रूर उठने लगे हैं …दोस्तों अगर नेहा सिंह राठौर को एक गाने के लिए नोटिस मिल सकता है तो इस हिसाब से अदम गोंडवी,….साहिर,…फिराक,…. गोपालदास नीरज, और जिगर जैसे गायकों और कवियों को तो उम्र कैद हो जानी चाहिए ? सरकार से सवाल करने वाले कवियों की रचनाओं पर बैन लगा दिया जाएगा क्या ? असाल बात तो ये है कि जितनी तेज़ी से नेहा सिंह राठोर (Neha singh Rathore ) के एक गाने को लेकर एक्शन लिया गया है ..अगर इतनी ही तत्परता उस वक़्त दिखाई गई होती जब दीक्षित परिवार के घर पर बुलडोज़र चला था तो शायद आज वो माँ बेटी जिंदा होती !