मंत्री अजय मिश्रा(ajay mishra) के घर नोटिस चस्पा बेटे को दिया 8 अक्तूबर को हाजिर होने का समय
लखीमपुर मामले के मुख्या आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (ajay mishra) के खिलाफ अब पुलिस शख्त हो गई है. पुलिस की तरफ से मंत्री के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है. नोटिस में पुलिस ने अजय मिश्रा (ajay mishra) के बेटे अशीष मिश्रा को तलब करते हुए आशीष मिश्रा को 8 अक्टूबर को पुलिस के समक्ष पेश होना को कहा है. इस दौरान उनसे लखीमपुर में हुई घटना के संबंध में उससे पूछताछ की जाएगी. बता दें आशीष के खिलाफ हत्या के साथ ही अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
लखीमपुर कांड पर प्रज्ञा ने बहुत भयंकर धोया बीजेपी के मंत्री (BJP Minister) का किसान संहारक वीर पुत्र :संपादकीय व्यंग्य
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (ajay mishra) के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानो के ऊपर गाडी चढाने का आरोप है. वहीं घटना के बाद से आशीष फरार चल रहें. इसी को देखते हुए यूपी पुलिस ने टीमें गठित कर उनकी तलाश शुरू की गई है. वहीं इससे पहले मंत्री अजय मिश्रा ने कहा था कि मैंने अपने बेटे को कहीं नहीं छुपाया. वह बड़ा है. सोच-समझकर निर्णय लेता है. उसे जब सामने आना होगा तो आएगा. वह खुद फैसले लेता है.