श्रीकांत त्यागी ने सोसाइटी में भेजे गुंडे..बीजेपी सांसद ने कहा हमें शर्मिंदगी है कि हमारी सरकार है..

नोएडा की ओमैक्स सिटी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है..महिला के साथ अभद्रता मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी को अभी पुलिस पकड़ नहीं सकी लेकिन इस बीच एक मामले सामने (Bjp Mp said that we are ashamed that we have a Government) आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है..हुआ ये की रविवार की रात को श्रीकांत त्यागी ने अपने 15 गुंडे भेजे..और उन्होंने वहां जाकर उपद्रव मचाना शुरु कर दिया..
जब हंगामा बढ़ने लगा तो इस बात की सूचना पुलिस को दी गई..पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है..ये सभी लड़के श्रीकांत त्यागी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं..आरोप ये भी है कि से साभी लड़के श्रीकांत त्यागी (Bjp Mp said that we are ashamed that we have a Government) की ओर से महिला को डराने व धमकाने के लिए भेजा गया था..
जब मामला बढ़ता देख कर भाजपा सांसद महेश शर्मा (Bjp Mp said that we are ashamed that we have a Government) भी मौके पर पहुंच गए..और वहां पर पुलिस के साथ उनकी बहस भी हुई..इस बात पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि मैं सीएम योगी से शिकायत करुंगा..ये कहते हुए कि हमारी सरकार है..महेश शर्मा ने नोएडा पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए..
नोएडा पुलिस ने इस पूरे मामले पर बात करते हुए बताया है कि जिन लोगों (Bjp Mp said that we are ashamed that we have a Government) को हिरासत में लिया गया है..उनकी पहचान श्रीकांत त्यागी की पत्नी के रिश्तेदार के तौर पर हुई है..और ये सारे लोग वहां पर उनका हालचाल जानने पहुंचे थे..और जब इनको सोसाइटी के अंदर घुसने से मना किया गया..उसके बाद बवाल शुरु हो गया..
इस पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा–
महिला को जलील करने के बाद फ़रार श्रीकांत त्यागी से,भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया।पुलिस ने कठोर कार्यवाही का झुनझुना दिया,मगर
@noidapolice
पकड़ ना सकी।अब इसी श्रीकांत के गुंडे सोसायटी में खुस कर धमका रहे है।जनता चिल्ला रही है और
@CMOfficeUP
@Uppolice
तमाशाबीन बने है।शर्म तो आती नहीं।
समाजवादी पार्टी ने कहा-योगी जी !
आपके द्वारा शासित भाजपा सरकार पर पहले स्वास्थ्य मंत्री स्वाथ्य सेवाओं को लेकर “शर्मिंदा हुए”
अब नोएडा के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री आपके नेतृत्व वाली यूपी सरकार की कानून व्यवस्था पर “शर्मिंदा हैं”
योगी जी ! यूपी में आपका राज तो शर्मिंदगी का सबब बन गया है !
समाजवादी पार्टी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा-योगीराज में भाजपाइयों ने सत्ता के नशे में तांडव और गुंडागर्दी मचा रखी है ,
आम जनता का जीना हराम कर दिया है ,
जनता योगीराज में ध्वस्त कानून व्यवस्था ,गुंडई और भाजपाइयों के सत्ता के नशे से शर्मिंदा और भयाक्रांत है ,
भाजपाई जनता का शोषण ,उत्पीड़न कर रहे और गुंडागर्दी पर आमादा हैं..