कांवड़ यात्रा में डीजे और माइक पर नहीं लगेगी रोक, हेलीकॉप्टर से कराई जाये पुष्प वर्षा: CM योगी

कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में बुधवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस बैठक में योगी में कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर सख़्त निर्देश दिए हैं.

no ban dj and mic during kawad yatra
no ban dj and mic during kawad yatra

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 16 जुलाई से निकलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे और माइक पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा लेकिन फिल्मी गानों और अश्लील गानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. डीजे पर सिर्फ भजन ही बजेंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि पूरी कांवड़ यात्रा के दौरान प्रतिबंधित श्रेणी का कोई भी जानवर न कटने पाए.

वहीं मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की लगातार साजिश रच रहे हैं. उनकी मंशा को कतई कामयाब नहीं होने देना है. जो लोग अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें. कार्रवाई सिर्फ अराजकता फैलाने वालों पर ही नहीं, बल्कि उनको संरक्षण देने वालों पर भी होनी चाहिए. जड़ तक पहुंचेगे तभी समस्या का सही और जल्दी समाधान होगा.

सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि समय रहते शिवालयों की व्यवस्था दुरुस्त कराएं और हर शिवालय पर सुरक्षा के साथ जरूरी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों की सुरक्षा की निगरानी हेलीकॉप्टर से हो और उन पर पुष्प वर्षा भी की जाए.

मुख्यमंत्री योगी ने सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी कुंभ से सीख लें. अगर कुम्भ का इतना बड़ा आयोजन इतनी सफलता से हो सकता है तो कांवड़ यात्रा का आयोजन भी इसी तरह किया जा सकता है. कांवड़ यात्रा के बाद छठ तक त्यौहारों का एक लम्बा सिलसिला चलने वाला है.

सीएम योगी ने कहा कि शिवालयों के पास मांस और शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए. प्लास्टिक, थर्माकोल का प्रयोग नहीं होना चाहिए. कांवड़ मार्ग पर स्वच्छता का भी खास ख्याल रखें और डस्टबिन रखें.