कौन है नितीश कुमार को ‘मुक्का’ मारने वाला ? पहले भी केजरीवाल समेत इन मुख्यमंत्रियों पर हो चुकें है थप्पड़ों और अन्डो से हमले. (nitish kumar slapped the chief minister )

बिहार में कुछ ऐसा हो गया जिसके बारे किसी ने भी नहीं सोचा होगा यहाँ तक की बिहार के मुख्यमंत्री को भी अंदाजा नहीं होगा कि उनके साथ क्या होने वाला है.. बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार अपनी जनसंवाद यात्रा के दौरान बख्तियारपुर पहुंचे थे.. बड़े आराम से मंच तक जा रहे थे लेकिन मंच पर पहुंचतें ही उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसने सबको हैरान कर दिया . (nitish kumar slapped the chief minister )
मुख्यमंत्री नितीश कुमार की सुरक्षा में हुई चूक –
दरअसल नितीश कुमार एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के केम्पस में स्वतंत्रता सेनानी पं. शीलभद्र याजी की मूर्ती पर फूल माला चढ़ा रहें थे , उस ही समय सुरक्षा घेरे के बावजूद एक आदमी जिसका नाम शंकर वर्मा उर्फ छोटू अबू बताया जा रहा है, धीरे धीरे उनके पीछे चलते हुए अचानक से मंच पर पहुच जाता है और उनके करीब पहुचते ही पीछे से हमला कर देता है . इसके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने उस आदमी को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले (nitish kumar slapped the chief minister ) जाया गया .
नीतीश कुमार की पीठ पर मारा थप्पड़, हिरासत में आरोपी –
ये घटना जैसे हुई वो भी बिलकुल बारीकी से जान लीजिये , मंच सजा हुआ था नितीश कुमार मंच की और बढ़ रहें थे ,आगे आगे नितीश कुमार थे पीछे पीछे भीढ़ थी और मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारीयों के बीच से दौड़ता चला रहा एक आदमी जो दौड़तें हुए मंच तक पहुच जाता है और मुख्यमंत्री पर मुक्के बरसा देता है , मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप ssg के पास होता है। एसएसजी के अधिकारी और पुलिस के जवानों की मौजूदगी में इस तरह की घटना बेहद चिंता का विषय है, एक प्रदेश के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक बिहार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठा रहा है. हालाँकि उस आदमी को मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है ,मुख्यमंत्री नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाए। (nitish kumar slapped the chief minister )
पहले भी मुख्यमंत्रियों पर हो चुके है हमले –
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पर हमलें की कहानी में केवल नितीश कुमार ही अकेले नहीं है इसके पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर भी हमले हो चुके हैं। उनपर तो थप्पड़ के साथ-साथ जूते, चप्पल, स्याही और अंडों की भी बरसात हो चुकी है। इनके अलावा हार्दिक पटेल, शरद पवार और प्रशांत भूषण जैसे नेता भी थप्पड़ खा चुके हैं। (nitish kumar slapped the chief minister )