BJP पर भड़के नीतीश कुमार, बोले कुछ भी हो बीजेपी में नहीं जाऊंगा

बिहार के CM नितीश कुमार ( nitish kumar ) ने मीडिया के खयाली पुलाओ पर पानी फेर दिया है ….रामचरित्र मानस पर बिहार से शुरू हुआ बवाल यूपी तक पहुच गया पर नितीश ने साफ़ कह दिया कि कुछ भी हो जाए बीजेपी के साथ नहीं जाएँगे …मर जाऊंगा पर भाजपा में नहीं जाऊंगा !

दरअसल बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने रामचरितमानस पर सवाल उठाए तो महागठबंधन में शामिल आरजेडी के नेता ही आमने-सामने आगए…! यही से ये महागात्बंधन टूटने को और बिहार में भारतीय जनता पार्टी और जनता दल के बीच फिर से गठबंधन को लेकर खूब तुक्के लगाए गए …. कुछ पोलिटिकल ज्ञानी तो इसकी तरीक तक तय कर के बैठे थे …किसी ने पूरा कैबिनेट बताया तो किसी ने गठबंधन होने की वजह तक बताई ..लेकिन नितीश कुमार ने गठबंधन तो दूर, उल्टा बीजेपी पर ही भड़ास निकाल दी ! कहा कि मर जाना कबूल है, …लेकिन अब उनके साथ जाना कबूल नहीं… !

जब गठबंधन वाली बात पर सवाल हुआ तो नितीश ने इसे सिरे से खारिज जार दिया वो बोले कि हमलोग तो अटल जी को मानने वाले थे ..इसलिए उनके साथ थे…. उसके बाद तो हम लोगों ने बीजेपी को छोड़ दिया था, पीछे पड़कर 2017 में साथ ले आये, बाद में पता लग गया कि बीजेपी बिल्कुल गलत हैं…. 2020 के चुनाव में जो हमारे साथ किया. …हम बनना नहीं चाहते थे मुख्यमंत्री, जबदरस्ती मुख्यमंत्री बना दिया… उन्होंने यह भी कहा कि… वे लोग हमलोग के ही वोट से चुनाव जीते हैं…नीतीश कुमार ( nitish kumar ) ने न जाने की कसम तब खाई जब भाजपा कार्यकारिणी ने यह फैसला किया कि नीतीश कुमार के साथ अब गठबंधन नहीं होगा। नितीश फिलहाल तेजस्वी यादव के साथ हाथ मिला कर चल रहे हैं … CM ने कहा कि मेरे साथ सरकार में रहते हुए लालू यादव और तेजस्वी को BJP ने फंसाने का काम किया है।

अब साथ तेजस्वी हैं, इन्हें दूर करने के लिए फिर से BJP फंसा रही है। BJP अब पुरानी BJP नहीं रही… जो BJP के नेता है, वह एक नई BJP बना चुके हैं । पुराने नेताओं से पूछेंगे तो वो भी यही कहेंगे। भाजपा की धर्म वाली राजनीति पर भी नितीश ने सवाल उठाए हैं ..उन्होंने भाजपा को यह भी याद दिला दिया कि जब वो गठबंधन में थे तो मुस्लिमों के वोट भी मिलते थे , जो कि भाजपा की हिंदुत्व वाली विचारधारा के हमेशा खिलाफ रहे हैं .

नितीश ने पूछा कि जब वो साथ थे तो क्या ही कर लिया था ? इससे पहले बीजेपी की एक बैठक के बाद बीजेपी ने नीतीश कुमार ( nitish kumar ) को बिहार की राजनीति पर बोझ बताया था ….
दोस्तों नेता कोई भी हो.. कब अपने फायदे के हिसाब से पलटी मार जाए कुछ कहा नहीं जा सकता !जनता को अपना भला बुरा खुद ही तय करना होगा !