नई सरकार बनते ही ‘नीति आयोग’ PM को सौंपेगा 100 दिन का ‘एक्शन प्लान’, ये मुद्दे हैं शामिल
2014 में मोदी सरकार के बनने के बाद योजना आयोग को भंग कर उसकी जगह बनाए गए नीति आयोग ने 23 मई के बाद बनने वाली नई सरकार के लिए नया एक्शन प्लान बना लिया है. ये एक्शन प्लान शुरुआती 100 दिनों के लिए होगा.

नीति आयोग देश में कृषि, जल संसाधन, पोषण और स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य समस्याओं की चुनौतियां और उनका हल निकालने के लिए प्लान बना रहा है. और आयोग इस एक्शन प्लान को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. सरकार बनने के बाद नीति आयोग देश के नए प्रधानमंत्री के समक्ष इसका प्रजेंटेशन देगा. इस प्लान में उन कार्याें पर ज्यादा जोर दिया गया है, जिन्हें 100 दिन के अंदर शुरु किया जा सकता है या पूरा किया जा सकता है.
प्रस्तावित एक्शन प्लान को लेकर आयोग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारियों के साथ भी बैठक की है. मोदी सरकार में 100 से ज्यादा योजनाएं शुरू या उन्नयित की गई हैं. इस एक्शन प्लान में इन योजनाओं पर भी सुझाव दिए गए हैं. 23 मई को लोक सभा चुनाव के परिणाम घोषित होने हैं. उसी के बाद ये पता चलेगा की कौन प्रधानमत्री बनेगा. उसके बाद नीति आयोग के अधिकारी पीएम के समक्ष बैठक में इस योजना का प्रजेंटेशन दे देंगे.
बतादें, देश भर में 542 संसदीय सीटों के लिए डाले गए मतों की गिनती गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू होगी. 542 सीटों पर 8,000 से अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. सात चरणों में हुए मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
गिनती पूरी होने तक सीसीटीवी कैमरा हर एक मूवमेंट को कवरेज करेगा. केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल हर पल एक-एक स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा कर रहे हैं. पहली बार ईवीएम गणना के साथ मतदाता सत्यापित पेपर ऑडिट पर्चियों(वीवीपैट) का मिलान किए जाने के कारण परिणाम में काफी देर होने की संभावना है.