BJP ज्वॉइन करने पर निदा खान को मिली धमकी (Nida Khan received threat for joining BJP)

बरेली में आला हजरत की विश्व प्रसिद्ध दरगाह से तालुकात रखने वाली खानदान की बहू निदा खान एक बार सुर्खियों में है निदा खान किसी मजबूरी मामले में चर्चे में नहीं है बल्कि इस बार मामला सत्ताधारी पार्टी को लेकर ज्वाइन करने से जुड़ा है निदा खान एक शादी समारोह में शामिल होने का खामियाजा इस तरह भुगतना पड़ेगा उन्हें भी नहीं पता था उन्हें तमाम तरह की धमकियां दी गई फिलहाल आरोप है इंतकाल में जाने से रोक दिया गया है (Nida Khan received threat for joining BJP)
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने कराई थी निदा खान की जॉइनिंग
आला हजरत खानदान की बहू और तीन तलाक पीड़ित निदा खान ने आरोप लगाया है भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने पर उनको तौबा करने और पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया गया इतना ही नहीं मामा के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने गई जहां शामिल होने से उन्हें पाबंदी लगा दी जिसके बाद निदा खान गुस्से में आकर बरेली के बारादरी क्षेत्र में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस भी आनन-फानन में जांच करने के लिए जुट गई (Nida Khan received threat for joining BJP)
हक के लिए लड़ रही है निदा खान तो मुस्लिम समुदाय के लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है
निदा खान अपने हक की आवाज के लिए लड़ रही है और दरगाह आला हजरत से उनका बहुत पुराना रिश्ता भी है निदा खान दरगाह आला हजरत खानदान की बहू बी रही थी लेकिन आपसी विवाद के चलते उन्हें तलाक दे दिया गया यह मामला अभी न्यायालय में चल रहा है उन्होंने तीन तलाक पीड़ित महिलाओं की हक की आवाज उठाई है भाजपा द्वारा तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने से प्रभावित होकर निदा खान ने विधानसभा चुनाव में पार्टी ज्वाइन कर ली जिसके बाद बीजेपी पार्टी के लिए जोरो जोरो से प्रचार भी कर रही उन्होंने बताया कि भाजपा में शामिल होने की वजह तीन तलाक कानून बनाया जाना है और सभी धर्म की महिलाओं को मजबूत बनाना है जिस से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया लेकिन अब उनके रिश्तेदारों ने उनसे किनारा काट लिया और उनको तौवा कराने की पेशकश की है लेकिन आखिरकार निदा का कसूर क्या है निदा खान ने कहां है उनका यह मौलिक अधिकार है वह किसी भी पार्टी को अपना समर्थन दें और किसी के लिए भी प्रचार करें दूसरों को तकलीफ क्यों हो रही है फिलहाल यह मामला बरेली से लेकर लखनऊ दिल्ली तक सुर्खिया बटोर रहा है (Nida Khan received threat for joining BJP)
निदा खान एक शादी समारोह में पहुंच गई फिर वहां पर निदा खान के लिए लोग विरोध में उतर आए और बोला मेरे ऊपर तमाम फतवे लगाए गए तब मैं नहीं डरी निदा ने कहा मैं अपने हर मुश्किलों से लड़ना जानती हूं लेकिन जिस तरीके से मुझे शादी समारोह में विजिट किया उसे मैं कभी भुला नहीं सकती उन्होंने कहा है कि जब तेरा तीन तलाक का मामला चल रहा था तो मेरे खिलाफ फतवे दिए और बहिष्कार तक किया भाजपा में महिलाओं को सम्मान मिलता है तीन तलाक का जो कानून बना था उसका लोगों ने विरोध किया लेकिन जमीनी हकीकत तो यह है काफी लोगों का घर टूटने से बच गया सपा सरकार के दौरान मुझे धमकियां दी गई लेकिन भाजपा सरकार ने काफी संख्या में मुस्लिम महिलाएं प्रेरित है और मुस्लिम महिलाएं ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही हैं (Nida Khan received threat for joining BJP)
बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का बयान.
एसएसपी ने कहा इस मामले में नेता खान की तरफ से मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और गंभीरता से जांच की जा रही है जांच में जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी (Nida Khan received threat for joining BJP)