फल और जूस लेकर आजम से मिले अखिलेश अस्पताल में ढाई घंटे तक हुईं ये बातें..

जैसे ही यूपी का बजट सत्र खत्म हुआ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav went Delhi to meet Azam Khan) अगले ही दिन दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर आजमखान से मुलाकात करने के लिए पहुंचे..ढाई घंटे तक अखिलेश यादव और आजमखान के बीच बातची हुई..जेल में बीचे हुए 27 महीनों के एक एक पल पर अखिलेश ने आजम से बात की और आगे क्या और कैसे करना है उस पर चर्चा हुई..आजम और अखिलेश के बीच दूरियां बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं ये बताने वाले गोदी मीडिया का मुंह तब धुआं धुआं हो गया जब ढाई घंटे तक चली मुलाकात के बाद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम उनको गेट तक छोड़ने आए…
गंगाराम अस्पताल दिल्ली में था..अखिलेश आजम (Akhilesh Yadav went Delhi to meet Azam Khan) से मिलने दिल्ली गए थे..दिल्ली तो वैसे भी गोदी मीडिया का गढ़ है..एक अनेक माइक अखिलेश की तरफ बढ़ रहे थे..भीतर क्या बात हुई..क्या आजम नाराज हैं..ये बात पूछने के लिए मचल रहे थे..लेकिन अखिलेश ने सोच जो शुरू से आजम और अखिलेश के बीच लड़ाई का एंगल सेट करके बैठे हैं उनको क्या बताना भीतर क्या हुआ क्या बात हुई..ढाई घंटे तक किस किस एंगल पर बात हुई..
पहली बात ये है कि सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती आजमखान (Akhilesh Yadav went Delhi to meet Azam Khan) की हालत बिल्कुल ठीक है..इतवार तक अस्पताल से उनकी छुट्टी हो जाएगी..रूटीन चेकअप के लिए उनको भर्ती कराया गया था..बूढ़ा शरीर है..तकलीफे तमाम होती हैं लेकिन अच्छी बात ये है कि कोई बड़ी समस्या के चलते भर्ती नहीं हैं..ढाई घंटे तक भीतर और क्या बातें हुईं वो हम आपको बताते हैं..रामपुर में आजमखान की छोड़ी हुई लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं..
इसमें किसको उम्मीदवार बनाया जाएगा इस पर बात हुई..आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा को चुनाव लड़ाने पर चर्चा हुई..तंजीम चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं..तो अखिलेश ने रामपुर में किसे लड़ाना है इसकी जिम्मेदारी आजमखान को सौंप दी है..अखिलेश यादव ने डिंपल यादव को आजमगढ़ से लड़ाने पर आजमखान से चर्चा की आजम ने डिंपल यादव को आजमगढ़ से लड़ाने पर हरी झंडी दे दी है..साथ ही आजम के कहने पर कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजने के लिए आजम ने अखिलेश यादव का धन्यवाद भी किया..
अखिलेश यादव आजमखान (Akhilesh Yadav went Delhi to meet Azam Khan) के लिए फल और जूस वगैरह लेकर आस्पताल पहुंचे थे..अखिलेश की आवाभगत के लिए अब्दुल्ला आजम ने पहले से इंतजाम कर रखे थे…दोस्तों इस वीडियो को अपनों में शेयर करिए..गोदी मीडिया से होशियार रहिए..क्योंकि गोदी मीडिया के पास एक ही व्यक्ति को हीरो बनाने का ठेका है..वो हर हाल में अपने मालिक को हीरो बताएगा..आपके पक्ष की खबर डकार जाएगा..अगर डकार न जाता तो लालू प्रसाद यादव ने रेल की पटरी के किनार कपड़े धोने वाली मुन्नी रजाक को एमएलसी बनाकर कितना बड़ा संदेश दिया है..गोदी मीडिया उसको डकार गया..यही काम आगर गोदी मीडिया के मालिक ने किया होता तो अब तक टीवियों पर डंका बज रहा होता..