बंद हुए 200, 500 और 2000 के नए नोट, सिर्फ 100 रुपये का होगा इस्तेमाल

Ulta Chasma Uc  :  क्या आपने कभी सोचा था की 200, 500 और 2000 के नए नोट भी बंद हो जायेंगे ? आज से 2 साल पहले ही मोदी सरकार ने 8 नवम्बर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे. जिसके बाद पूरे देश में हाहाकार मच गया था. सभी लोग अपने बैंक और एटीएम की तरफ भागने लगे थे कई महीनों तक लोगों को लम्बी लम्बी लाइन लगकर अपने पैसे को बदलवाना पड़ा था. अगर फिर ऐसा हो जाये तो ?

nepal government banned rs 200 500 and 2000 currency notes

200, 500 और 2000 के नए नोट बैन तो हुए हैं लेकिन भारत में नहीं उसके पड़ोसी देश नेपाल में. नेपाल की सरकार ने देश में 100 रुपये से अधिक मूल्य वाले भारतीय नोटों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. अब वहां 200, 500 और 2,000 रुपये के भारतीय नोटों का लेनदेन में इस्तेमाल नहीं हो सकेगा.

क्यों उठाया ये कदम ?

जानकारी के मुताबिक नेपाल में आर्थिक अपराध और हवाला कारोबार पर रोक लगाने के लिए ये पहल की गई है. उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव नेपाल के पर्यटन उद्योग पर पड़ेगा, लेकिन देशहित में ये फैसला जरूरी था. पर नेपाल में व्यापार या नौकरी कर रहे भारतीय नागरिकों को बड़ा झटका लगा है. उनके पास ज्यादातर भारतीय करेंसी ही होती है ऐसे में वे क्या करेंगे ?

बड़े पैमाने पर होता है इस्तेमाल

सरकार ने तत्काल प्रभाव से इस फैसले को लागू करने का आदेश दिया है. बतादें कि नेपाल में भारतीय नोटों को आसानी से स्वीकार किया जाता है. भारतीय के साथ साथ नेपाली नागरिक भी अपनी बचत, लेनदेन और कारोबार के लिए भारतीय मुद्रा का बड़े पैमाने पर उपयोग करते हैं. ऐसे में नोट बैन करना नेपाल के नागरिकों के लिए एक बड़ी चुनौती है.

नेपाल के इस फैसले से भारत में काम कर रहे नेपाली नागरिक भी इससे प्रभावित होंगे. मालूम हो कि जब भारत में नोट बैन हुए थे तब नेपाल और भूटान भी बड़े स्तर पर प्रभावित हुए थे. क्योंकि वहां भारतीय मुद्रा का इस्तेमाल आसानी से होता है.

web title- nepal government banned rs 200 500 and 2000 currency notes

HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..