अयोध्या में राम भक्तों के लिए नेकी की दीवार संस्था ने लगाई आरो वाटर मशीन..

नेकी की दीवार की टीम सुबह 11:00 बजे अयोध्या पहुंचे यहां पहुंचकर नेकी की दीवार (Neki Ki Diwaar Institution) के सदस्यों ने शशि भूषण राय जोकि नगर अपर आयुक्त हैं मुलाकात की जो कि नेकी की दीवार के कार्य में काफी प्रभावित हैं उन्होंने भी नेकियां करने के लिए फैजाबाद में नेकी की दीवार शुरू की है जो वहां के लोगों को कहीं भी प्रोत्साहित कर रहे हैं..

वहां के लोग मिलकर शशि भूषण राय की प्रशंसा के साथ-साथ नेकी की दीवार (Neki Ki Diwaar Institution) के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे हैं नगर पालिका के अधिकारियों से बातचीत कर यह फैसला लिया गया कि राम की पौड़ी पर एक आरो स्थापित किया जाए वह वहां पर चेंजिंग रूम की कुछ व्यवस्थाएं कराई जाए काफी भ्रमण और इकट्ठा जानकारी के अनुसार अभी यहां पर काफी चीजों की जरूरत है..

जैसे यहां का सुंदरीकरण वृक्षारोपण के साथ-साथ कुछ दीवाल पर पेंटिंग कर भी यहां के कुछ स्थानों को सुंदर बनाया जा सकता है नगरपालिका के सहयोग से यहां पर कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है यहां जहां पर नेकी की दीवार (Neki Ki Diwaar Institution) की सामाजिक संस्था द्वारा कुछ जनहित के कार्यों को करवाया जाएगा इसी के चलते यहां पर सफाई कर्मियों का अहम योगदान है जिनको प्रोत्साहित कर काशी चीजों को चेंज किया जा सकता है इसी को ध्यान में रखते हुए..

संस्था के लोगों वह प्रशासन ने यह तय किया है कि सफाई कर्मचारियों के बच्चों व उनके लिए एक सम्मान कार्यक्रम रखा जाएगा जिस की संभावनाएं बन रही है कि यहां के प्रभारी मंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं नेकी की दीवार (Neki Ki Diwaar Institution) के माध्यम से फैजाबाद में नगर पालिका परिषद द्वारा नेकी भंडार में नेकी की दीवार की टीम ने कपड़ों का योगदान दिया वाह

इसी तरीके से मिलजुल कर सब काम चलते रहे आह्वान किया नेकी की दीवार के माध्यम से फैजाबाद में नगर पालिका परिषद द्वारा नेकी भंडार में नेकी की दीवार की टीम ने कपड़ों का योगदान दिया वाह इसी तरीके से मिलजुल कर सब काम चलते रहे आह्वान किया इस मौके पर फैजाबाद नगर अपर आयुक्त शशिभूषण राय अयोध्या एसडीएम अंकिता शुक्ला नेकी की दीवार के फाउंडर सदस्य गुरमेल सिंह अमनदीप सिंह सिमरन सिंह महल..