‘एन डी तिवारी’ की मौत के बाद उनके ‘बंगले’ पर किया ‘अपना दल’ ने कब्ज़ा
Ulta Chasma Uc : उत्तर प्रदेश की राजनीति दिन पर दिन मजेदार होती जा रही है. योगी सरकार ने भी अपने फैसलों से उत्तर प्रदेश का माहौल गर्म कर रखा है. वो इस लिए क्यूकी इसी साल जून में ही कई पूर्व मुख्यमंत्रियों से उनके बंगले खाली करवाए गए थे. अब वही खाली बंगले योगी सरकार दूसरी पार्टयों को आवंटित कर रही है.

योगी सरकार ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और जनसत्ता दल पार्टी बना चुके राजा भैया को बंगला आवंटित किया था जिससे राजनीति में काफी बवाल हुआ था वहीं अब अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी आशीष पटेल को पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का बंगला आवंटित कर दिया है.

अब तक अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष लखनऊ में वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रहते थे. आशीष को जल्दी ही मंत्री बनाने की चर्चाओं के बीच पूर्व सीएम का बंगला आवंटित कर बीजेपी की ओर से गठबंधन को और मजबूती का संकेत दिया गया है. विपक्ष के महागठबंधन के चलते लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी सहयोगी दलों को ज्यादा तरजीह दे रही है.

तीन साल के दौरान अपना दल (एस) और बीजेपी के रिश्ते सहज रहे हैं. अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की निगाह नौ फीसदी कुर्मी मतदाताओं पर है. सूबे की 38 सीटों पर एक लाख से ज्यादा कुर्मी वोटर हैं. बीजेपी अब उन्ही को रिझाने में लगी है ताकि ये वोट कहीं न जाए.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी का निधन इसी महीने 18 तारीख को ही हुआ है. नारायण दत्त तिवारी ने जून में अपना बंगला खाली किया था. तिवारी का बंगला अंदर से एक दम शानदार था बिलकुल महल जैसा. बंगला खाली करने के बाद तिवारी के बेटे रोहित शेखर ने बताया कि हमने लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित सरकारी बंगला ए-1 खाली कर दिया है. अब उसमें सरकार द्वारा लगवाई गई चीजों के अलावा और कुछ नहीं है.

प्रदेश के 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपने सरकारी बंगले खाली करने का नोटिस दिया गया था. उनमें से कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव अपना-अपना बंगला खाली कर चुके हैं.
Web Title : nd tiwari bungalow alloated to apna dal party leader
HINDI NEWS से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ FACEBOOK और TWITTER हैंडल के अलावा GOOGLE+ पर जुड़ें.