Nawazuddin Siddiqui ने तोड़ी चुप्पी, पत्नी के आरोपों पर कही ये बात

10 लाख देने के बाद भी नवाज्द्दीन सिद्दिकुई ( Nawazuddin Siddiqui ) की मुसीबत कम नहीं हो रही…बीते कई दिनों से उनके खिलफ इस तरफ की खूब नेगेटिव headlines चल रही थी… जिससे तंग आकर नवाज़ ने अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है.. ( हेडलाइंस )

असल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui ) की ex वाइफ अलिया ने उन पर काई आरोप लगाए थे… ! उनकी पत्नी का ये विडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अपने दोनों बच्चो के साथ नवाज़ के घर के बहार खड़े होकर ये कहती दिख रही हैं कि नवाज़ ने आधी रात में उन्हें और उनके बच्चो को घर से बहार निकाल दिया है ! ( विडियो )

जब ये विडियो वायरल हुई तो एक्टर को खूब ट्रोल किया जाने लगा…उनपर अपने बच्चो और पत्नी को mistreat करने के आरोप लगने लगे …लेकिन जब पानी सर से ऊपर चढ़ गया तो नवाज़ ने भी चुप्पी तोड़ दी ….उन्होंने कह दिया कि उनकी चुप्पी को उनकी कमजोरी न समझा जाए ..!\

नवाज ( Nawazuddin Siddiqui ) ने अपनी बात रखते हुए लिखा — ‘अपनी चुप्पी की वजह से मैं हर जगह गलत साबित हुआ… मैं इतने दिनों से इसलिए शांत था, क्योंकि ये सारा तमाशा कहीं ना कहीं मेरे बच्चे जरूर पढ़ते….क्या किसी को पता है कि मेरे बच्चे बीते 45 दिनों से इंडिया में बंधक हैं और स्कूल नहीं जा रहे हैं। स्कूल की तरफ से मुझे रोज लैटर आ रहा है कि वो लोग लंबे समय से स्कूल में एब्सेंट हैं। आपको बता दें नवाज के दोनों बच्चे शोरा और यानी दुबई में पढ़ते हैं।’ उनका कहना है कि सिर्फ बच्चों के लिए वो और आलिया तलाक के बाद भी साथ थे
नवाज ने आगे बताया, ‘मैं और आलिया पिछले कई सालों से साथ नहीं हैं। हमारा तलाक हो गया था, ‘लेकिन हम केवल बच्चों के लिए जुड़े हुए थे। एक तरफा पक्ष और वीडियोज के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म, प्रेस और कुछ लोगों के ग्रुप ने मेरे चरित्र हनन को बहुत एंजॉय किया।’

उन्होंने बताया कि वो अपनी को पिछले 2 सालों से हर महीने 10 लाख रुपए भेजते हैं ..नवाज ने कहा, ‘बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए पिछले 2 सालों में मैं उसे 10 लाख रुपए हर महीना देता था। जब वो मेरे बच्चों के साथ दुबई गई थी तो मैं स्कूल फीस, मेडिकल और ट्रेवल खर्चे के अलावा 5-7 लाख रुपए हर महीना उसे भेजता था।’
‘मैंने उसकी 3 फिल्मों को फाइनेंस किया था, जिसकी कीमत करोड़ों थी। मैंने ऐसा इसलिए किया था, क्योंकि वो मेरे बच्चों की मां है। बच्चों के लिए लग्जरी गाड़ी भी दी गई, लेकिन आलिया ने उसे बेच दिया और उससे मिले सारे पैसे खुद पर खर्च कर लिए।’ आलिया को सिर्फ ज्यादा पैसा चाहिए था, जिस वजह से उसने मुझ पर और मेरी मां पर आरोप लगाए और केस भी फाइल किया। इसने पहले भी ऐसा किया था और पैसे मिलने पर केस वापस ले लिया था।’

नवाज़ का कहना है कि आखिर कैसे कोई पिता अपने बच्चो के लिए बुरा सोच सकता है ? उनकी पत्नी सिर्फ पैसे हडपना चाहती है, जिसमें उन्होंने बच्चो को भी शामिल कर लिया है …. नवाज़ुद्दीन ने अपनी बात खुल कर सामने दी है ….लेकिन दोस्तों इस बात से इतना तो कहा जा सकता है कि किसी भी स्टोरी के दोनों एंगल जाने बिना किसी को अपराधी कहना या ट्रोल करना सही नहीं है !