‘द कपिल शर्मा शो’ में सिद्धू की होगी वापसी, जल्द ही आएंगे नज़र-
कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा रह चुके नवजोत सिंह सिद्धू दोबारा शो में नज़र आ सकते हैं. 14 फरवरी को पुलवामा में CRPF के जवानों पर हुए आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादित बयान दिया था. जिसकी वजह से उन्हें शो से हटा दिया गया था.

सिद्धू को शो से हटाकर अर्चना पूरन सिंह को उनकी जगह दी गई थी. हालांकि अभी भी चैनल की तरफ से सिद्धू को हटाए जाने की कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. और खबरों की मानें तो अर्चना पूरन सिंह ने शो के सिर्फ 20 एपिसोड के लिए ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. और उधर रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान भी सिद्धू के खिलाफ गर्म हुए मामले के ठंडा होने का इंतजार कर रहे हैं.
इन्हीं सब बातों को देख कर ये माना जा रहा है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ में सिद्धू की वापसी हो सकती है. कपिल शर्मा ही उनके जाने से खुश नहीं दिख रहे हैं. बतादें की नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा में जवानों पर हुए बर्बर आत्मघाती हमले की निंदा की थी. और इसे एक कायरतापूर्ण घटना भी करार दिया था. मगर सिद्धू ने कहा कि चंद लोगों द्वारा अंजाम दी गई इस घटना के लिए पूरे देश (पाकिस्तान) पर इल्जाम लगाना सही नहीं होगा. और सिद्धू ने ये भी कहा था कि किसी भी मसले का हल भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत से ही निकल सकता है.
बस सिद्धू की यही बात किसी को अच्छी नहीं लगी. भारत ने हमेशा से ही पाकिस्तान की तरफ पहले कदम बढ़ाया है मगर पाकिस्तान ने उसके बदले भारत को सिर्फ हमले ही दिए. और अब देश सिर्फ बदला चाहता है. मगर सिद्धू को पाकिस्तान से दोस्ती करनी है. इसी बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल हो गया था. और कपिल शर्मा से भी कहा जाने लगा था की सिद्धू को शो से बाहर करें वर्ना कपिल का शो बंद हो जायेगा.