आतंकी हमले पर विवादित बयान के चलते ‘द कपिल शर्मा शो’ से हटाए गए सिद्धू, जानें पूरा मामला-
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवानों पर हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए. जिससे पूरा देश आक्रोश में है और जगह जगह पाकिस्तान के पुतले फूंके जा रहे हैं. मगर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के सुर कुछ अलग ही थे.

नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा में जवानों पर हुए बर्बर आत्मघाती हमले की निंदा की थी. और इसे एक कायरतापूर्ण घटना भी करार दिया था. मगर सिद्धू ने कहा कि चंद लोगों द्वारा अंजाम दी गई इस घटना के लिए पूरे देश (पाकिस्तान) पर इल्जाम लगाना सही नहीं होगा. और सिद्धू ने ये भी कहा था कि किसी भी मसले का हल भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत से ही निकल सकता है.
बस सिद्धू की यही बात किसी को अच्छी नहीं लगी. भारत ने हमेशा से ही पाकिस्तान की तरफ पहले कदम बढ़ाया है मगर पाकिस्तान ने उसके बदले भारत को सिर्फ हमले ही दिए. और अब देश सिर्फ बदला चाहता है. मगर सिद्धू को पाकिस्तान से दोस्ती करनी है. इसी बयान पर कल से ही सोशल मीडिया पर बवाल हो रहा है. और कपिल शर्मा से भी कहा जाने लगा था की सिद्धू को शो से बाहर करें वर्ना कपिल का शो बंद हो जायेगा.
वहीँ खबर आ रही है कि सिद्धू के बयान के चलते सोनी टीवी ने कार्यवाही करते हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ से उन्हें हटा दिया है. इसके साथ ही ये भी पता चला है कि शो में नवजोत सिंह की जगह जानी-मानी अदाकारा और कई शोज को जज कर चुकीं अर्चना पूरण सिंह को लाये जाने का प्लान बन रहा है.
अब जनता ने राहुल गाँधी और पंजाब की कांग्रेस कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है कि सिद्धू को अपनी पार्टी से बाहर करें नहीं तो ये कांग्रेस सरकार के लिए अच्छा नहीं होगा. अब सबकी नज़रें सिर्फ इसपर ही बनी हैं की राहुल गाँधी इसपर क्या करेंगे.