दिल्ली की इस सीट से उतरने जा रहे कन्हैया कुमार, मनोज तिवारी के खिलाफ कांग्रेस ने चली बड़ी चाल

By UltaChashmaUC | April 6, 2024

इस वक्त राजनीतिक दलों पर लोकसभा चुनाव की खुमारी चढ़ी हुई है। हर विपक्षी पार्टी बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए पूरी एड़ी चोटी का दम लगा रही है। ऐसे में कांग्रेस, बीजेपी को दिल्ली में जीतने की एक मौका नहीं देना चाह रही है और बीजेपी के गायक नेता मनोज तिवारी की जमानत जब्त करने की पूरी तैयारी कर रही है। जिसको लेकर अब खबर आ रही है कि कांग्रेस दिल्ली की एक सीट से कन्हैया कुमार को उतार सकती है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों मिलकर राजधानी दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी के सांसदों की जमानत जब्त करने की तैयारी में हैं। वैसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता, हमलावर तो हैं ही, पर अब कांग्रेस भी बीजेपी के उम्मीदवारों के सामने मजबूत और फायर ब्रांड नेता को उतारने की कोशिश में है। पार्टी सूत्रों से हमें पता चला है कि कन्हैया कुमार दिल्ली में लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि इस बारे में फाइनल लिस्ट अभी आना बाकी है, पर ये कहा जा रहा है कि आज या कल में कांग्रेस अपनी लिस्ट जारी कर सकती है। वहीं, सूत्रों से ये भी पता चला है कि कन्हैया कुमार को दिल्ली के उत्तर-पूर्वी सीट से बीजेपी के नेता मनोज तिवारी के सामने उतारने वाली है। जिसेक लेकर ये कहा जा रहा है कि जो मनोज तिवारी दिल्ली में बीजेपी को जीत का आश्वासन दे रहे हैं, उनका हारना तय है। क्योंकि, दिल्ली में कन्हैया कुमार को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, इस पर अभी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति को मुहर लगना बाकी है, लेकिन जानकारी के मुताबिक कन्हैया कुमार खुद भी दिल्ली से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

दूसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार
ऐसे में दिल्ली में बीजेपी जो आम आदमी पार्टी के साथ ईडी का खेल, खेल रही है। उसके खिलाफ ये बहुत बड़ी रणनीति हो सकती है। क्योंकि जब से अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार हुए हैं, तब से मनोज तिवारी अपनी जीत का डंका जोर-शोर से पीट रहे हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे, वो दिल्ली अब जीत लिए हैं, पर अब उनके रास्ते में कन्हैया कुमार कन्हैया उनकी बांसुरी बजाने आ रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि, अगर कन्हैया कुमार का टिकट फाइनल हो जाता है तो वो दूसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले वो बिहार के बेगूसराय से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि तब उन्होंने लेफ्ट के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह से हार गए थे। जिसके बाद कन्हैया कुमार साल 2021 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। पर इस बार भी बिहार में उन्हें कांग्रेस की तरफ से उसी सीट पर टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अभी तक उन्हें टिकट हासिल नहीं हो सका है। ऐसे में अनुमान है कि उन्हें दिल्ली से टिकट मिल सकता है।

4-3 के फॉर्मूले पर दिल्ली में बीजेपी का सूपड़ा साफ
वहीं, दिल्ली में पहली बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एक साथ लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों के बीच तय हुआ है कि आम आदमी पार्टी 4 सीट और कांग्रेस 3 सीट पर चुनाव लड़ेगी। इस गठबंधन के तय फॉर्मूले के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के पास नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली की सीटें हैं। जबकि वहीं कांग्रेस को चांदनी चौक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली वाली सीटें हिस्से में आई हैं। साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली की सीटी पर पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है और 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 25 मई को सभी सीटों पर वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे। पर अब कहा जा रहा है कि अगर मनोज तिवारी के खिलाफ कन्हैया कुमार को कांग्रेस उतारती है तो ये बीजेपी के लिए बहुत बड़ी मुसीबत साबित होने वाली है। वैसे आपको क्या लगता है, क्या मनोज तिवारी कन्हैया कुमार के हाथों हार का स्वाद चखेंगे।

PUBLISHED BY- ARUN CHAURASIYA

  • Share