लखनऊ में अब ऑटो, टैंपो और ई-रिक्शा में नहीं बजेगा ‘म्यूजिक’, लगी रोक, हुआ चालान
अगर आप कहीं बाहर निकल रहे हैं और आपको सफर के समय गाने सुनने का शौक है तो आप पहले ही अपना इंतज़ाम कर लें. क्युकी अब ऑटो, टैंपो और ई-रिक्शा में म्यूजिक सिस्टम नहीं मिलने वाला है.

पुलिस प्रशासन ने अब म्यूजिक सिस्टम लगाने और तेज आवाज में गाना बजाने के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ऑटो, टैंपो और ई-रिक्शा में तेज आवाज में संगीत बजाया जाता है. जिससे महिलाओं, बुजुर्गों और शिशुओं को दिक्कत होती है. कई बार तो अश्लील गाने बजाए जाते हैं जिससे सवारियां असहज हो जाती हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि जिले में इसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और जिन भी ऑटो, टैंपो और ई-रिक्शा में म्यूजिक सिस्टम पाया गया तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. बतादें कि इसका असर लखनऊ में देखने को भी मिला है. आज कई जगहों पर ऑटो, टैंपो और ई-रिक्शा में से म्यूजिक सिस्टम हटवाए गए हैं और कई चालान भी हुए हैं.
लखनऊ में लगभग 10 हजार ऑटो और टैंपो हैं जबकि 17 हजार के करीब ई-रिक्शा हैं. वैसे अब महिलाओं, बुजुर्गों और शिशुओं को इन ऑटो, टैंपो और ई-रिक्शा चालकों से कोई दिक्कत नहीं होगी और उनके अश्लील गानों से भी असहज महसूस करने की जरुरत नहीं है.
वैसे राजधानी लखनऊ में अब ऑटो, टैंपो और ई-रिक्शा वाले अपनी गाड़ी में म्यूजिक नहीं बजा पाएंगे. और अगर ऑटो, टैंपो और ई-रिक्शा चालक अपनी गाड़ी में म्यूजिक बजाते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.