IPL में ‘मुंबई इंडियंस’ ने दर्ज की चौथी शानदार जीत, 1 रन से हारी ‘धोनी की चेन्नई’
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के रोमांचक मुकाबले को मुंबई इंडियंस ने शानदार तरीक़े से जीत लिया है. चेन्नई को 1 रन से हराकर मुंबई इंडियंस ने चौथी बार IPL का खिताब अपने नाम कर लिया है.

मज़ेदार बात तो ये है की इन दोनों टीमों के बीच जब-जब फाइनल मैच खेला गया तब-तब पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही खिताब जीता है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी और आखिरी गेंद पर मैच हार गई.
मुंबई इंडियंस अब आईपीएल की सबसे सफल टीम बन गई है. अपने पिछले ख़िताब में भी मुंबई ने 1 रन से ही फ़ाइनल जीता था. तब उसने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को 1 रन से हराया था. मुंबई इंडियंस ने पिछले 7 साल में चौथी बार ये खिताब जीता है. इससे पहले उसने 2013, 2015 और 2017 में चैम्पियन बन चुका है.
मुंबई इंडियंस के रन-
- रोहित ने 14 गेंद पर 15
- डीकॉक ने 17 गेंद पर 29
- सूर्यकुमार ने 17 गेंद पर 15
- क्रुणाल पंड्या ने 7 गेंद पर 7
- हार्दिक पंड्या ने 10 गेंद पर 16 रन बनाये हैं.
- ईशान किशन ने 23 रन बनाये
- राहुल 0 पर आउट
- मिचेल मैक्लेनघन 0 पर आउट
- कीरोन पोलार्ड 41 रन
चेन्नई सुपरकिंग्स के रन-
- फाफ डुप्लेसिस 26 रन
- सुरेश रैना 8 रन
- अंबाती रायुडू 1 रन
- कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 2 रन
- ड्वेन ब्रावो 15 रन
- शेन वॉटसन 80 रन
- रविंद्र जडेजा 5 रन
- शार्दुल ठाकुर 2 रन
दोनों टीमें :-
चेन्नई सुपरकिंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेनाघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा.
#VIVOIPL 2019 Champions 🏆 – @mipaltan 🔥 pic.twitter.com/XPl5dzh2H6
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2019