मुंबई में बारिश का कहर, 27 लोगों की मौत, रनवे से फिसला प्लेन, 52 उड़ानें रद्द, जानें पूरा हाल-
महाराष्ट्र के मुंबई, कल्याण, ठाणे और पुणे समेत कई इलाकों में आज मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. घनघोर बादल यहाँ के निवासियों के लिए आफत बनकर बरस रहे हैं. बारिश के कहर ने अबतक करीब 27 लोगों की जान ले ली है.

लागातार हो रही बारिश की वजह से हालात बेहद खराब हो गए हैं. कई इलाकों में 5 से 6 फीट पानी भर गया है. मुंबई के मलाड ईस्ट के पिम्परीपाड़ा में दीवार गिरने से 18 की मौत हो गई और 60 जख्मी हो गए है. इस हादसे में मरने वालों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजन को 5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. जबकि पुणे में सिंहगढ़ कॉलेज की दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं.
और तीसरी घटना कल्याण में हुई जहां दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. ये सभी घटनाएं सोमवार और मंगलवार यानी 24 घंटों में हुईं हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभी मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये देने का एलान किया है. भारी बारिश से जगह-जगह पानी भरने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इसी को देखते हुए स्कूल और कॉलेज को बंद करने का निर्देश भी जारी किया गया है. यहीं नहीं सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों की भी छुट्टी कर दी गई है.
बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट फिसल गई, जिससे मुख्य रनवे बंद कर दिया गया है. 55 उड़ानों का रूट डायवर्ट और 52 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. ज्यादातर विमानों को गोवा में उतारा गया है. मुंबई में बचाव के लिए नेवी की टीम भेजी गई है. 1000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. बतादें कि दो दिन में यहाँ 54 (21 इंच) सेमी पानी बरस गया है. इस बार की बारिश ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
उधर, मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल, असम, बंगाल में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मौसम देखकर दिन की प्लानिंग करें. भारी बारिश में जरूरी होने पर ही घर से निकलें. वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि भारी बारिश की वजह से नालासोपारा, विरार और पालघर में ट्रैक पर पानी भर गया है. इससे ट्रेन नंबर 12904, 22904, 22928,12962, 12902, 19208, 19218, 22944,12928, 12264, 19424, 12450,19020, 59442, 12298 और 12268 को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है.
बतादें कि तीन दिन पहले ही भारी बारिश के कारण पुणे के कोंढवा में एक सोसाइटी की दीवार गिर गई थी, जिसमें बिहार के 15 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें चार बच्चे भी शामिल थे.