मुलायम सिंह नामांकन के लिए निकले मैनपुरी, रास्ते में मिला हैंड ग्रेनेड बम, मचा हड़कंप-
मैनपुरी में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव अपने पुत्र अखिलेश यादव के साथ नामांकन के लिए जा रहे थे मगर रास्ते में ही कुछ दूरी पर हैंड ग्रेनेड बम मिलने से हड़कंप मच गया.

दरअसल मुलायम सिंह अखिलेश के साथ मैनपुरी-इटावा मार्ग से जा रहे थे, जबकि ग्रेनेट मैनपुरी शिकोहाबाद मार्ग के थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम झंडाहार के पास मिला है. दोनों रास्ते अलग-अलग हैं. इसी बात से पार्टी और प्रशासन को थोड़ी राहत मिली है. बतादें इटावा के आवास से अखिलेश यादव समाजवादी रथ से मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी लेकर आ रहे हैं. और कुछ ही देर में उनका रथ मैनपुरी के पार्टी कार्यालय पर पहुंचने वाला है.
रास्ते में हैंड ग्रेनेड बम मिलने से मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के आस पास प्रशासन मुस्तैद हो गया है. सीओ सिटी अभय नरायण राय सपा कार्यालय पहुंचे और व्यवस्थाएं देख रहे हैं. वहीं पार्टी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह के साथ अखिलेश यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, तेजप्रताप यादव व राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी मौजूद हैं.
वैसे तो मुलायम आजमगढ़ से सपा सांसद हैं. मगर इस बार मुलायम की जगह वहां से अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. और मुलायम को मैनपुरी से टिकट दे दिया गया है. और आज लंबे समय बाद मुलायम सिंह यादव मैनपुरी आ रहे हैं. इससे पहले वे 2014 के चुनाव के बाद एक बार ही 13 जून 2018 को मैनपुरी आए थे.
मुलायम मैनपुरी पहुंचकर नामांकन से पहले वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वर्ष 2014 की बात करें तो लोकसभा चुनाव में मुलायम ने साढ़े तीन लाख के अंतर से जीत हासिल की थी. मगर बाद में सीट छोडऩे के बाद उप चुनाव में तेजप्रताप यादव वहां से सांसद चुने गए.