शिवपाल के दफ्तर पहुंचे मुलायम, हुआ भव्य स्वागत, सपा में मची खलबली
समाजवादी पार्टी में चाचा शिवपाल (shivpal) को लेकर तो बवाल ही मचा हुआ है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए अपने हर कार्यक्रम में पिता मुलायम सिंह यादव (mulayam singh yadav) को शामिल कर रहे हैं. लेकिन अखिलेश की इन्ही कोशिशों पर चाचा शिवपाल (shivpal) पानी फेर देते है. अभी राम मनोहर लोहिया जयंती पर मुलायम शिवपाल के मंच पर पहुंचे थे. वहीँ आज फिर मुलायम शिवपाल के साथ खड़े दिखाई दिए.

शिवपाल (shivpal) ने अपने नए कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया है. जिसका निमंत्रण अपने बड़े भाई शिवपाल (shivpal) को भी दिया था. मुलायम को जैसे ही शिवपाल का संदेसा मिला बस मुलायम खुद को रोक ही नहीं पाए और मुलायम सिंह यादव मंगलवार को शिवपाल सिंह यादव (shivpal singh yadav) की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कार्यालय पहुंच गए, छह लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय में मुलायम का भव्य स्वागत किया गया साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की.

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मुलायम ने शिवपाल (shivpal) के सभी साथी नेताओं से मुलाकात की. नेताओं ने मुलायम को माला पहनाया. इस मौके पर शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को अपनी पार्टी का झंडा सौंपा. मुलायम ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को स्वीकार किया. मंच पर मुलायम सिंह यादव व शिवपाल यादव के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मुलायम सिंह यादव जैसे ही शिवपाल के दफ्तर पहुंचे, वहां मौजूद शिवपाल के कार्यकर्ता मुलायम सिंह यादव जिंदाबाद और शिवपाल सिंह यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. उधर मुलायम और शिवपाल के साथ खड़े होने से तमाम राजनीतिक अर्थ निकाले जाने शुरू हो चुके हैं.

शिवपाल का दफ्तर वही है जो पहले बीएसपी सुप्रीमों मायावती का था. हालही में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिवपाल को मायावती का बंगला आवंटित किया था. जिसमे शिवपाल ने अपनी पार्टी का ऑफिस बनाया है.