मुलायम ने दिया अखिलेश को पूरा समर्थन, कहा- सपा को मजबूती से जिताएं

चाचा शिवपाल सिंह यादव की नई पार्टी देख कर अखिलेश भी अपनी बची हुई पार्टी को मजबूत करने में लग गए है. इसलिए अखिलेश यादव अपने हर कार्यक्रम में अपने पिता मुलायम सिंह यादव को शामिल कर रहे हैं. इसी के चलते सपा कार्यालय में सोमवार को मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव एक साथ अपने कार्यकर्ताओं के साथ दिखे. मुलायम सिंह यादव भी अब पूरी तरह सपा को चुनावी जंग में जिताने में जुट गए हैं. मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने और सपा को जिताने का आह्वान किया.

मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा

mulayam singh yadav gives advise to party office
फोटो सौजन्य से:- @akhileshyadav

अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि कार्यकर्ता बीजेपी की मुद्दा भटकाने वाली रीति-नीति से सावधान रहें और समाजवादी विचारधारा का अनुसरण करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के मौके पर समाजवादी पार्टी की मजबूती से जीत सुनिश्चित करें. सपा की खासियत बताते हुए मुलायम ने कहा, समाजवादी पार्टी और अन्य पार्टियों में बहुत अंतर है समाजवादी पार्टी अपने वादे निभाते हैं. समाजवादी सरकार में मुफ्त दवाई, पढ़ाई, सिंचाई की व्यवस्था थी. किसानों को सुविधाएं थी. नौजवानों को रोजगार मिला, पर बीजेपी सरकार ने जनता को सिर्फ धोखा दिया है. बीजेपी पर चुटकी लेते हुए मुलायम ने कहा, बीजेपी ने हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने का वादा किया था पर अभी तक एक पैसा नहीं आया. अच्छा होता की 5-5 लाख या 3-3 लाख की किश्तों में ही अदा कर देते.

बीजेपी की चाल से बचना है: अखिलेश

कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने भी अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरा देश जान गया है कि बीजेपी ने लोगों को सिर्फ ठगा है. बीजेपी के लोग जो भी मुद्दा चाहते है उसे ही सोशल मीडिया, टीवी और समाचार पत्रों में प्रचारित कर देते हैं जिसमें सच और झूठ का पता ही नहीं चल पाता. फैसले की घड़ी में जनता इसी में फंस जाती है, हमें बीजेपी की इसी चाल से बचना है.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..