सपा का सम्मान ‘माया’ पचा नहीं पाईं, अब ‘अपमान’ भी नहीं पचा पाएंगी: अपर्णा

लोकसभा चुनाव के बाद मायावती के ऐसे अपने वादे से पलट जाने पर अखिलेश यादव ने तो कुछ नहीं कहा पर मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव माया पर भड़क गई हैं. और जमकर हमला बोल दिया है.

mulayam singh yadav daughter in law aparna yadav attack bsp chief mayawati
mulayam singh yadav daughter in law aparna yadav attack bsp chief mayawati

अपर्णा ने कहा कि हमने मायावती को सम्मान देने में कोई कमी नहीं रखी, लेकिन उन्होंने हमारे सम्मान की लाज नहीं रखी. वो अभी समाजवादी पार्टी के सम्मान को पचा नहीं पाई हैं. वेदों में कहा गया है कि जो सम्मान नहीं पचा पाता है, वो अपमान भी नहीं पचा पाता है. मायावती से गठबंधन करने का फैसला पूरी तरह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का था. लेकिन मुलायम सिंह यादव इस गठबंधन से खुश थे या नहीं इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहती हूं.

अपर्णा ने आगे कहा कि अभी समाजवादी पार्टी के लिए बहुत बड़ी चुनौती है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में पार्टी की सीटें बेहद कम आई हैं. अब समाजवादियों को एकजुट होना ही होगा. साथ ही पार्टी अपनी हार को लेकर चिंतन और मंथन करे. बतादें अपर्णा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. और लगातार अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं.

लोकसभा चुनाव में 10 सीटें पाने के बाद भी मायावती लगातार सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलती आ रही हैं. हालांकि अखिलेश यादव अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं. मगर अपर्णा ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि समाजवादी पार्टी के सभी बड़े नेताओं को एक साथ आना चाहिए और वैचारिक मंथन करना चाहिए कि क्या वजह रही कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को इतनी बुरी हार का सामना करना पड़ा. इस पर बहुत जरूरी और बहुत जल्द निर्णय होना चाहिए.

आपको बतादें कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव गायकी और डांस के साथ साथ शास्त्रीय संगीत में भी रूचि रखती हैं. अपर्णा यादव योग करने में भी माहिर हैं.

चुनाव से पहले ही अपर्णा यादव ने बताया था कि वे अपने परिवार से कितना प्यार करती हैं. देखें वीडियो:-