BJP के डर से कुछ लोग जनेऊ धारण कर मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं, रामभक्त बन गए हैं: स्मृति
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार स्मृति ईरानी चुनावी प्रचार का शंखनाद करने विजय संकल्प सभा के तहत भदोही पहुंचीं. यहाँ उन्होंने कांग्रेस को जमकर घेरा.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ये बीजेपी का ही असर है कि जो लोग राम का नाम लेने से कतराते थे, वह आज मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं. वही लोग आज रामभक्त बन गए हैं. जनेऊ धारण कर के घूम रहे हैं. कांग्रेस की युवा पीढ़ी पहले विदेश में घूमती थी आज गंगा मैया के दर्शन कर रही है. किसी ने नहीं सोचा था कि कांग्रेस इतनी गई गुजरी हो जाएगी कि एक दिन वह शहीदों की शहादत को अपमानित करने का काम करेगी.
ईरानी ने महागठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि, आज मैं कांग्रेस और महामिलावट के लोगों से कहना चाहती हूं कि धिक्कार है ऐसी राजनीत पर जो देश का अपमान करे और दुश्मन का साथ दे. हमारे जवानों का खून बहेगा और कांग्रेस पाकिस्तान के साथ खड़ी हो जाएगी. राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा कहेंगे कि हिंदुस्तान में तो ऐसी घटनाओं में लोग मरते रहते हैं, लेकिन पाकिस्तान को दोष नहीं देना चाहिए.
इसके बाद स्मृति ईरानी ने बीजेपी की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा भदोही जनपद में 1.75 लाख लाभार्थियों को राशन कार्ड बनवाकर खाद्य पदार्थ की सुविधा देने का काम बीजेपी ने ही किया है. और यहाँ के 38 हजार लोगों को वृद्धावस्था पेंशन समेत तमाम योजनाओं का लाभ भी बीजेपी ने ही दिया है. बीजेपी जनता का विकास चाहती है. जनता ने मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है.
भदोही में इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक और लोकसभा संयोजक डॉ. पूर्णमासी पंकज ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हौसिला पाठक ने किया. इस दौरान बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद वीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे.