यूपी में एक माँ ने आठ महीने के बच्चे को गला घोंटकर मार डाला, मुंबई में बैठा रहा पति, सुन कर कांप जायेंगे

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिससे किसी का भी दिल कांप उठे. हर माँ अपने बच्चे को बड़े ही दुलार के साथ पालती है. और उसकी हर इच्छा पूरी करती है. वहीं अगर माँ अपने बच्चे का गला दबा कर उसे जान से मार दे तो क्या आप विश्वास करेंगे.

mother killed 8 month old child in kannauj uttar pradesh
mother killed 8 month old child in kannauj uttar pradesh

ऐसी ही एक घटना सामने आई है. उप्र के कन्नौज जिले के छिबरामऊ में रुखसार नाम की एक महिला रहती हैं. उनके बच्चे को बहुत तेज भूख लगी और आर्थिक तंगी के चलते वो महिला दूध का इंतजाम नहीं कर सकी. जिसके बाद महिला ने अपने दिल पर पत्थर रख कर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. और बच्चे के मरने के बाद उसी के बगल में बैठी रही. आप ही सोचिये जन्म देने वाली माँ ने कैसे अपने बच्चे को अपने ही हांथों से मारा होगा.

महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. तो आपको बतादें कि रुखसार का पति शाहिद है जो मुंबई में रहता है और वहीँ पर ही काम करता है. पिछले दिनों उन दोनों का झगड़ा हो गया था और 4-5 महीने से पति शाहिद घर पर एक भी रुपये नहीं भेज रहा था. जिससे यहाँ उसकी पत्नी और बच्चों का जीना मुश्किल हो गया था. पैसों की भी तंगी हो गई. इस मुश्किल हालात में रुखसार किसी तरह अपने तीन बच्चों का पेट भर रही थी.

मगर जब वो भी अपनी लाचारी से हार गई तो उसने अपने ही बच्चे का गला दबा कर उसकी जान ले ली. और वहीं बैठी रही. सुबह जब खबर लगने पर पुलिस आई तो पता चला की रुखसार का आठ माह का बेटा अहद तीन दिन से भूखा था. तीनों बच्चे उससे बार-बार खाना मांग रहे थे. और रात से ही उसका छोटा बच्चा अहद दूध के लिए रो रहा था. मगर वो अपने बच्चो के लिए कुछ न कर सकी और परेशान हाेकर अहद का गला दबाकर उसे मार दिया.

इस घटना को महिला की ढाई साल की बेटी अनम अपनी आँखों से देख रही थी कि कैसे उसकी माँ उसके छोटे भाई का गला दबा कर मार रही हैं. पुलिस आई तो अनम ने ही बताया कि सुबह मां बहुत गुस्से में थी और भाई की गला दबाकर हत्या कर दी.