सनी देओल की ‘भयानक गालियों’ वाली फिल्म 16 नवंबर को होगी रीलीज, देखिए वीडियो-

सनी देओल (Sunny Deol) की इसी 16 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म मोहल्ला अस्सी (mohalla assi) के पहले कुछ डॉयलॉग (Dialog) पढ़िए फिर आगे कुछ बात होगी…

mohalla assi trailer Sunny Deol, Sakshi Tanwar & Ravi Kishan
mohalla assi trailer Sunny Deol, Sakshi Tanwar & Ravi Kishan

मोहल्ला अस्सी के कुछ क्रांतिकारी गालीबाजी वाले डायलॉग

मिनरल वॉटर चाहिए तो कहीं और जाओ भो#$के
गंगा (ganga) में हमारा विश्वास अब भी अटल है.
कहां कहां से फांस लाता है रे नई नई रं%#$@यां..कहती
साले गंगा में पाप भी धोएंगे और पिछवाड़ा भी बोलेंगे जय गंगा मइया.
संभल के रहना ये मोहल्ला अस्सी है भो#$के यहां शंकराचार्य को भी चुनौती दे देते हैं साले..
वो लहंगा उठाए लेटी रहती है और कहती है यहां बहुत गर्गी है यहां
कहां..बनारस में नहीं दोनों टांगों के बीच में..
देने वाला ऊपर वाला जजमान क्या देगा भो#$के
भो#$के जिसे तुम गाली समझते हो वो अस्सी की राष्ट्र भाषा है
हम घाट को पिकनिक स्पॉट और गंगा को स्वीमिंग पूल नहीं होने देंगे

 

8 साल से कोर्ट में फंसी थी सनी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी

8 साल से सनी देओल (Sunny Deol) की मोहल्ला अस्सी (mohalla assi) कोर्ट में फंसी हुई थी. अब 11 सुनवाईयों के बाद ये फिल्म रिलीज हो रही है. 30 जून 2015 को मोहल्ला अस्सी (mohalla assi) की रिलीज पर दिल्ली कोर्ट ने रोक लगा दी थी. फिल्म का निर्देशन भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर पिंजर जैसी फिल्म (Film) देने वाले चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है.

गालियों की वजह से कोर्ट ने फिल्म पर लगाई थी रोक

सनी देओल फिल्म में बनारस (banaras) के अस्सी घाट में रहने वाले पंडित बने हैं. सनी देओल संस्कृत के टीचर भी हैं. 11 दिसम्बर 2017 को दिल्ली हाईकोर्ट ने एक कट और ए सर्टिफिकेट के साथ सीबीएफसी (CBFC) को फिल्म को रिलीज करने का ऑर्डर दिया था. सनी देओल (Sunny Deol) ने इसे 21 सितम्बर 2018 को रिलीज करवाने वाले थे, लेकिन अब ये नवम्बर 2018 में रिलीज हो रही है.

काशी का अस्सी किताब पर बनी है फिल्म मोहल्ला अस्सी

mohalla assi trailer Sunny Deol, Sakshi Tanwar & Ravi Kishan
काशी का अस्सी किताब पर बनी है फिल्म मोहल्ला अस्सी

साहित्यकार डॉ. काशीनाथ सिंह (Dr. Kashinath Singh) ने 2004 में एक किताब लिखी थी काशी का अस्सी जिसमें बनारसी सभ्याता और वहां की भाषा (Language) को बिल्कुल सटीक तरीके से उतारा गया था. वहां की गालियों से ये किताब भरी हुई है.

किताब में रामजन्म भूमि और मंडल कमीशन के दौरान की घटनाओं को राजनीतिक (Political) अंदाज से लिखा गया है. मोहल्ला अस्सी फिल्म की कहानी काशी का अस्सी पर ही निर्धारित है. फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol), साक्षी तंवर (sakshi tanwar) के अलावा मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari), सौरभ शुक्ल (Saurabh Shukla), और रवि किशन (Ravi Kishan) लीड रोल में हैं. जब से मोहल्ला अस्सी (mohalla assi) की रिलीज डेट आई है तब से इसका ट्रेलर यू ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

team ultachasmauc

We are team pragya mishra..we are team ulta chasma uc..we are known for telling true news in an entertaining manner..we do public reporting..pragya mishra ji is public reporter..