2 हजार 21 करोड़ के खर्चे में मोदी 92 देश घूमे, कौन सा प्रधानमंत्री कितना उड़ा पढ़िए….
लीजिए आपके अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुनिया घूमने का हिसाब किताब आ गया है. नरेंद्र मोदी ने 55 महीने में मतलब 2014 के बाद से 92 देशों का भ्रमण किया. खर्च आया 2 हजार 21 करोड़ इस खर्चे में मोदी जी के जहाज में डाले गए तेल के खर्चे से लेकर खाने का खर्चा, रहने का भाड़ा यहां तक कि होटल में वेटर को दी गई टिप तक शामिल है.
कुछ भी हो लेकिन 2 हजार 21 करोड़ रूपए में 92 देशों की यात्रा आम आदमी के हिसाब से थोड़ी महंगी है, लेकिन वो प्रधानमंत्री हैं नुक्कड़ वाले मिश्रा जी तो हैं नहीं कि कहीं भी एडजस्ट कर जाएंगे. 2 हजार 21 करोड़ रूपए में 92 देश. मतलब एक देश जाने में मोदी जी मोटा-मोटा 22 करोड़ खर्च करते हैं.
खैर प्रधानमंत्री हैं, ऐरे-गैरे नत्थू-खैरे तो हैं नहीं कि जाएंगे ओयो रूम बुक करके रहेंगे. साथ में अमला जमला होता है. सिक्योरिटी होती है. साथ में उनकी तमाम नेहरू जैकेट होती हैं. हो जाता होगा बॉस इतना तो खर्च हो ही जाता होगा.

मोदी जी कोई और रिकॉर्ड बनाएं ना बनाएं लेकिन विदेश यात्राओं का कीर्तिमान नहीं बना सकता. कोई भी कोहिली मोदी जी की विदेश यात्राओं का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकता. क्योंकि मोदी जी इंडियान टीम से ज्यादा उड़े हैं.
मोदी जी ने यात्राओं का T-20 मैच खेला है. 4 साल में इनती यात्राएं करने का प्रधानमंत्री आज तक भारत देश में पैदा नहीं हुआ. लेकिन बतौर प्रधानमंत्री सबसे ज्यादा दुनिया घूमने वाले दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री हैं पहले नंबर पर इंदिरा गांधी हैं. कैसे आगे बताएंगे. लेकिन मोदी से आगे होते हुए भी इंदिरा गांधी मोदी से पीछे हैं.
इंदिरा गांधी ने सबसे ज्यादा 113 देशों की यात्राएं की थीं. लेकिन इंदिरा ने ये यात्राएं अपने 15 साल के प्रधानमंत्री के करियर में की थीं. मनमोहन सिंह नरेंद्र मोदी से एक अंक आगे हैं. मनमोहन सिंह ने 93 देशों की यात्रा की है लेकिन लेकिन उनका औसत रेट कम है. क्योंकि मनमोहन सिंह आपने 10 साल के करियर में 93 देश घूम पाए. लेकिन मोदी जी…वाह ! मोदी जी वाह !..
कौन कितना बड़ा ‘घुमक्कड़’ पीएम ?
- नरेंद्र मोदी – 4 साल में 92 देश घूमे
- मनमोहन सिंह – 10 साल में 93 देश घूमे
- इंदिरा गांधी – 15 साल में 113 देश घूमीं
- जवाहर लाल नेहरू – 1947 से 1962 के बीच 68 देश गए
- अटल बिहारी ने 48 देशों की यात्राएं कीं
- चौधरी चरण सिंह – 1979-1980 तक पीएम रहे कहीं नहीं गए
55 महीने में मोदी जी ने जो उड़ाने भरीं उनका बिल देखा जाए तो. बिल मतलब सरकार ने संसद में जो जानकारी दी. उसके हिसाब से विदेश यात्रा के दौरान चार्टर्ड उड़ानों, फ्लाइट्स के रखरखाव, सिक्योरिटी और हॉटलाइन सर्विस को मिलाकर ये खर्च किया है.
खर्चीला ‘घुमक्कड़’ प्रधानमंत्री कौन था ?
- मोदी ने एक कार्यकाल में 2021 करोड़ खर्च किए
- मनमोहन सिंह ने एक कार्यकाल में 1350 करोड़ खर्च किए
- मोदी की एक विदेश यात्रा का औसत खर्च 22 करोड़
- मनमोहन सिंह की 5 साल की एक यात्रा का औसत खर्च 27 करोड़
- मनमोहन सिंह ने दूसरे कार्यकाल में 5 साल में 50 यात्राएं की थीं
मोदी की यात्राओं में सबसे ज्यादा खर्च 2015 में फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा पर किया. इस यात्रा में चार्टर्ड प्लेन पर ही केवल साढ़े 32 करोड़ के लगभग लग गए थे.
मोदी का ट्रैवल टाइम टेबल
- मोदी ने विदेश यात्राओं के दौरान 480 समझौते किए
- 2014 में मोदी 13 देशों की यात्राओं पर रहे
- 2015-16 में मोदी ने सबसे ज्यादा 24 यात्राएं की
- 2016-17 में केवल 18 देशों में गए
- 2017-18 में मोदी 19 देशों की यात्राओं पर गए
web title- More than Rs. 2,021 crore were spent on chartered flights, maintenance of aircraft and hotline facilities during Prime Minister Narendra Modi’s visits to foreign countries since June 2014, according to the government.