मोदी के इतना कहते ही कांग्रेस पर भड़कीं मायावती, कहा- वापस ले सकते हैं समर्थन
रविवार को पीएम मोदी ने अलवर में हुए गैंगरेप का मुद्दा एक बार फिर उठा कर मायावती से एक अपील की थी. उसी पर मायावती ने भी अपना रुख साफ़ कर दिया है और कांग्रेस पर बरस पड़ी हैं.

दरअसल कल रविवार को पीएम मोदी ने एक जनसभा में मायावती पर तंज कसते हुए कहा था कि बहन जी आपके साथ गेस्ट हाउस में जो हुआ था उससे सारे देश की बहनों और बेटियों को पीड़ा हुई थी. अलवर में एक दलित बेटी का उत्पीड़न हुआ. अगर आप बेटियों की रक्षा के प्रति इतनी ही ईमानदार हैं तो आज ही, इसी समय राजस्थान की कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस ले लीजिए.
मोदी के इस बयान पर मायावती ने उन्हीं पर तंज कसते हुए कहा कि नरेद्र मोदी अलवर गैंगरेप मामले पर अबतक चुप थे. लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते वो अब इस पर गंदी राजनीति कर रहे हैं. ताकि चुनाव में उनकी पार्टी को ज्यादा फायदा हो सके. ये बेहद शर्मनाक है. उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए अपनी पत्नी तक को छोड़ दिया. ऐसे में वो दूसरों की बहनों और पत्नियों का सम्मान कैसे कर सकते हैं?
माया ने कहा, मोदी अब दलितों का वोट पाने के लिए उनके प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं जबकि बीजेपी शासित राज्यों में वो दलित उत्पीड़न पर कुछ भी नहीं बोलते हैं. मोदी ने गुजरात के ऊना कांड में भी अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री से इस्तीफा नहीं लिया और न ही रोहित वेमुला कांड में कैबिनेट मंत्री से इस्तीफा लिया था. दूसरों पर सवाल उठाने का उनको कोई हक़ नहीं है.
इसके बाद अलवर कांड पर मायावती ने कांग्रेस पर भी तंज कस दिया. उन्होंने साफ़ कह दिया कि यदि कांग्रेस सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो हम समर्थन वापस ले लेंगे.