नरसंहार की जाँच के लिए आज सोनभद्र रवाना होगा मायावती का प्रतिनिधिमंडल
सपा प्रतिनिधिमंडल के बाद अब मायावती भी अपना प्रतिनिधिमंडल जांच के लिए सोनभद्र भेजेंगी. इसके लिए मायावती ने नेताओं की एक टीम बनाई है. जो आज सोमवार को सोनभद्र के लिए रवाना होगी.

मायावती ने जो टीम बनाई है उसमें बसपा प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा, लालजी वर्मा, दिनेश चंद्रा, भीमराव अंबेडकर और मुनकाद अली सोनभद्र जाएंगे. ये सभी नेता आज सोमवार सुबह रवाना हो जायेंगे. मायावती ने जांच कमेटी को निर्देश दिए हैं की वहां जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करें और घटना का पूरा ब्यौरा लाकर दें.
एक बात तो बिलकुल साफ़ है कि वैसे तो सभी पार्टियां गरीबों के गुणगान करती हैं. दलितों के हक की बात करती हैं. और इसमें सबसे आगे रहती हैं बहन मायावती जो हर समय दलितों का झंडा ताने रहती हैं और गरीबों के हक की बात करती हैं. अब सोनभद्र में इतनी बड़ी घटना हुई जब वाकई पीड़ितों को सहारा चाहिए था तो माया के पैरों में मेहंदी लग गई. वो अपने महल से निकल नहीं पाईं. अब 5 दिन बाद दलित भाइयों के दुख में शरीक होने के लिए प्रतिनिधि मंडल भेजा है.
वहीं एक राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते यूपी प्रभारी सोनिया गाँधी की बेेटी और राहुल की बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा खुद भरी गर्मी में सोनभद्र होकर आ गई. और वहां पर पीड़ितों से लिए 10 लाख मुआवजे का भी ऐलान कर आईं. गरीबों की नेता होने का दम भरने वाली मायावती को समय नहीं मिल पाया जाने का.
बतादें कि सोनभद्र में नरसंहार होने के बाद वहां धारा 144 लगा दी गई है और किसी भी नेता को वहां जाने नहीं दिया जा रहा है. इसपर मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिए धारा 144 का सहारा लेकर किसी को सोनभद्र नहीं जाने दे रही है.
मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि सोनभद्र में आदिवासी समाज का उत्पीड़न और शोषण, उनकी जमीन से बेदखली और अब नरसंहार उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की कानून-व्यवस्था के मामले में विफल होने का पक्का प्रमाण है. ”यूपी ही नहीं, देश की जनता भी इन सबसे अति-चिन्तित है जबकि बसपा की सरकार में एसटी तबके के हितों का खास ख्याल रखा गया.”