चुनाव के बाद भी ज़ारी रहेगा सपा-बसपा गठबंधन, भ्रम फैला रही है बीजेपी: मायावती
पीएम मोदी ने शनिवार को अपनी एक चुनावी रैली में बसपा सुप्रीमों मायावती पर दरियादिली दिखाई थी. और कहा था की सपा और कांग्रेस मिलकर बहन मायावती को धोखा दे रहे हैं. उसी के बाद से ये कयास लगाया जाने लगा की एक चुनाव के बाद माया अखिलेश का साथ छोड़कर कहीं बीजेपी से न मिल जाएँ.

लेकिन मायावती ने भी देर न करते हुए आज रविवार को ये साफ़ कर दिया की बीजेपी झूठ फैला रही है. उन्होंने कहा, सपा-बसपा गठबंधन सिर्फ वर्तमान के लिए नहीं बल्कि भविष्य के लिए भी है. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व हमारे सामने लाचार हो गया है. इसलिए दोनों पार्टियों को लेकर बीजेपी वाले भ्रम फैला रहे हैं. चार चरणों के चुनाव में जनता ने गठबंधन का समर्थन किया है जिससे कि बीजेपी परेशान है.
ये गठबंधन सिर्फ केंद्र में नया प्रधानमंत्री और नई सरकार बनाने के लिए ही नहीं है बल्कि यूपी में भी बीजेपी की सरकार को हटाएगा. वहीं मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि मसूद अजहर को यूएनओ द्वारा ग्लोबल आतंकी घोषित होने को पीएम श्री मोदी अपनी जीत बताकर इसका चुनावी लाभ लेने को आतुर हैं जबकि अमेरिका इसे अपनी जीत बताकर ईरान से तेल आयात बंद करके उससे तेल खरीदने की कीमत भारत से वसूलना चाहता है. देखिए पीएम की देशभक्ति देश को कहाँ ले जाती है.
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पीएम श्री मोदी चुनावी व्यस्थता के कारण यूएनओ में भारतीय टीम को बधाई देना भूल गए लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री ने मसूद अजहर को ’ग्लोबल आतंकी’ घोषित होने को अमेरिकी कूटनीति जीत बताया और पत्र लिखकर यूएनओ में अमेरिकी टीम को बधाई भी दी. दोनों देश के नेतृत्व में क्या अन्तर है ?